फरीदाबाद के दयालबाग चौकी क्षेत्र स्थित शिव दुर्गा विहार कॉलोनी में सोमवार को 36 वर्षीय व्यक्ति की 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नवरतन के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले का निवासी था। हादसा दोपहर करीब 3:30 से 4:00 बजे के बीच हुआ, जब नवरतन अपने किराये के मकान की गेलरी में खड़ा होकर मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। गेलरी के ऊपर से ही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। बात करते समय उसका हाथ अनजाने में बिजली की तार से छू गया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा स्थानीय लोगों ने जब यह हादसा देखा तो तुरंत उसे बिजली की तारों से हटाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही दयालबाग चौकी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया गया। चौकी इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि मृतक नवरतन अविवाहित था और फरीदाबाद के शिव दुर्गा विहार कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता था। वह वहीं पर बच्चों के कपड़े बनाने की सिलाई का वर्कशॉप भी चलाता था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
फरीदाबाद में करंट लगने से युवक की मौत:मोबाइल पर कर रहा था बात, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया
3