हरियाणा के फरीदाबाद में नेशनल हाईवे 19 पर एक तेज रफ्तार कार पीछे से कैंटर में घुस गई। इस हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पीछे से कैंटर में घुसी फरीदाबाद में सेक्टर 28 के सामने तेज रफ्तार स्विफ्ट कार आगे धीमी गति से चल रहे एक कैंटर में घुस गई। कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह के कैंटर में घुस गया। यह हादसा सुबह 4 बजे के करीब का बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार ड्राइवर को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया। क्रेन से कार को निकाला पुलिस के द्वारा क्रेन को बुलाकर कार को कैंटर के नीचे से निकाला गया। हादसा इतना भयंकर था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह के क्षतिग्रस्त हो गया। क्रेन ने खींंच कर कार को बाहर निकाला। क्रेन को कार को खींचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ गई। हादसे में कार का इंजन पूरी तरह से बेकार हो गया। कार पर दिल्ली का नंबर है , जिस समय ये हादसा हुआ उस समय कार में ड्राइवर अकेला था और दिल्ली की तरफ जा रहा था। एयरबैग ने बचाई जान कार की रफ्तार ज्यादा होने के कारण टक्कर मारने हुए कार कैंटर में अंदर तक घुस गई। हादसे में कार के एयर बैग ने ड्राइवर की जान को बचा लिया। लेकिन फिर भी ड्राइवर को गंभीर चोटे आई है। पुलिस ने कैंटर ड्राइवर को पकड़ लिया है और पूछताछ की जा रही है। खबर को आगे अपडेट किया जा रहा है
फरीदाबाद में कैंटर में घुसी कार:एयरबैग खुलने से ड्राइवर की जान बची, घायल हालात में अस्पताल में भर्ती
4