फरीदाबाद जिले की नेहरू कॉलोनी के सैकड़ों लोग आज अपने आशियाने बचाने के लिए सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय पहुंचे और जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रशासन की ओर से 28 जून को कॉलोनी खाली कराने के लिए 15 दिन का नोटिस जारी किया गया था। जिसके विरोध में लोग उपायुक्त से मिलने की मांग करते हुए सड़क पर बैठ गए। वही नेहरू कॉलोनी के लोगों ने फरीदाबाद के एसडीएम अमित गुलिया को अपना ज्ञापन देकर तोड़फोड़ की कार्रवाई को रोकने के लिए कहा है। बुलडोजर से कार्रवाई की चेतावनी बता दे कि प्रशासन ने नोटिस में कहा है कि नेहरू कॉलोनी एनआईटी क्षेत्र में स्थित है, पुनर्वास विभाग की करीब 60 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से बसी हुई है। यहां बने लगभग 8 हजार घरों को 10 जुलाई तक खाली करने के आदेश दिए हैं। नायब तहसीलदार विजय सिंह द्वारा जारी नोटिस में साफ किया गया है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर मकान खाली नहीं किए गए, तो प्रशासन बुलडोजर की कार्रवाई करेगा। लोग बोले-वर्षों से इस क्षेत्र में रह रहे प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि वे इस क्षेत्र में कई वर्षों से रह रहे हैं और उनके पास रहने के लिए कोई दूसरा स्थान नहीं है। यदि प्रशासन ने जबरन मकान गिराए, तो हजारों लोग महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सड़क पर आ जाएंगे। लोगों ने इसे अमानवीय और असंवैधानिक कार्रवाई बताया। पुलिस ने लोगों को समझाया इससे पहले भी नेहरू कॉलोनी के लोगों ने 28 तारीख को दोपहर में सैनिक कॉलोनी मस्जिद रोड पर जाम लगाकर विरोध जताया था, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई थी। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और जाम को खुलवाया। कई बार दी जा चुकी चेतावनी प्रशासन का कहना है कि यह जमीन सरकारी है और बार-बार चेतावनी देने के बाद भी कोई सकारात्मक जवाब न मिलने पर अब कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है। जरूरत पड़ने पर पुलिस बल की सहायता से अतिक्रमण हटाया जाएगा।
फरीदाबाद में कॉलोनी को खाली कराने का विरोध:लोगों ने किया प्रदर्शन, 8 हजार घरों को तोड़ने के नोटिस जारी
1
previous post