फरीदाबाद में सोमवार को कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 66 हो गई है। सभी मरीजों में खांसी, जुकाम और बुखार जैसे लक्षण पाए गए थे। जांच में ये सभी कोरोना पॉजिटिव निकले। स्वास्थ्य विभाग ने सभी को घर पर आइसोलेशन में रखा है और डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमितों में सेक्टर-63 से 15 वर्षीय युवक, 80 वर्षीय महिला और 56 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-46 से 35 वर्षीय महिला, सेक्टर-48 से 60 वर्षीय महिला, सेक्टर-15 से 28 और 39 वर्षीय महिला, सेक्टर-17 से 61 वर्षीय पुरुष और 57 वर्षीय महिला, सेक्टर-85 से 14 वर्षीय युवक और 57 वर्षीय महिला, तथा आदर्श नगर से 34 वर्षीय पुरुष शामिल हैं।फिलहाल जिले में 30 एक्टिव केस हैं जबकि 36 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने की अपील की है।
फरीदाबाद में कोरोना के 12 नए मामले:30 एक्टिव केस, सभी होम आइसोलेशन में, टेस्टिंग जारी
7