फरीदाबाद मे क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस कमीश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता ने जिला के सभी डीसीपी,एसीपी व थाना इंचार्ज सहित क्राइम ब्रांच के प्रभारियों की बैठक ली। जिसमें सीपी ने क्राइम कंट्रोल को लेकर जरूरी दिशा -निर्देश दिए। सेक्टर 21 में पुलिस कमीश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता ने अपने ऑफिस पर हुई बैठक में दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि, महिलाओं पर होने वाले अपराध पर बिना देरी के कार्रवाही की जानी चाहिए। शहर में होने वाले लड़ाई-झगड़े के मामलों में आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए। शहर में पुरानी रंजिश के मामलों पर पुलिस पैनी नजर रखे, क्योंकि अधिकतर मामलों में पुरानी रंजिश निकलकर सामने आती है। पुलिस कमीश्नर ने सभी थाना इंचार्ज को आदेश दिए कि वह अपने -अपने क्षेत्र में रात की गस्त को बढ़ाए। जहां पर ट्रिपल राइडिंग के मामले ज्यादा आ रहे है वहां पर नाकाबंदी की जाए और इनके खिलाफ कार्रवाही की जाए। पुलिस कमीश्नर ने क्राइम ब्रांच के इंचार्जों को आदेश दिए है कि जो अपराधी जेल बाहर जमानत पर आए है या फिर सजा काट कर आ चुके है । ऐसे आरोपियों पर पैनी नजर रखी जाए। पुलिस उनकी सभी गतिविधियों की जानकारी रखे। पुलिस कमीश्नर ने कहा कि नशे को लेकर पुलिस पहले से ही अपना अभियान चला रही है। इसलिए नशा के खिलाफ चल रही कार्रवाही में और भी ज्यादा तेजी लाए जाए। शहर में अगर नशा बेचने की कोई जानकारी मिलती है तो संबधित व्यक्ति के खिलाफ बिना देरी के कार्रवाही की जानी चाहिए । इस बैठक में अभिषेक जोरवाल पुलिस डीसीपी हेडक्वार्टर, मकसूद अहमद पुलिस डीसीपी NIT, राजकुमार पुलिस डीसीपी बल्लभगढ़, जयवीर पुलिस डीसीपी यातायात सहित सभी सहायक पुलिस एसीपी, प्रबंधक थाना व प्रभारी अपराध शाखा मौजूद रहे।
फरीदाबाद में क्राइम कंट्रोल को लेकर CP की बैठक:DCP, ASP सहित थाना इंचार्ज पहुंचे, बेल पर बाहर आए अपराधियों पर नजर
1