फरीदाबाद में एक ओयो होटल में गर्लफ्रेंड की हत्या के मामले में आरोपी दीपक को पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। घटना सेक्टर-31 थाना क्षेत्र की आईपी कॉलोनी की है। फरीदाबाद पुलिस ने आरोपी को दो दिन की रिमांड पर लेकर उससे गहन पूछताछ की, जिसमें उसने वारदात से पहले और बाद की पूरी घटना का खुलासा किया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि आरोपी दीपक 24 जुलाई की दोपहर करीब 3:30 बजे अपनी गर्लफ्रेंड शिब्बा के साथ होटल के कमरे में पहुंचा था। दोनों के बीच कुछ देर तक बातचीत हुई। इसी दौरान दीपक ने शिब्बा से शादी करने की बात कही, जिस पर दोनों में कहासुनी हो गई। शिब्बा की गला घोंटकर हत्या की
बहस के दौरान दीपक ने गुस्से में आकर शिब्बा की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद वह शाम करीब 6:30 बजे होटल से चुपचाप निकल गया। दीपक ने पूछताछ में बताया कि होटल से निकलने के बाद वह गुरुग्राम के लेजर वैली ग्राउंड पहुंचा, जहां पास के शराब ठेके से शराब लेकर उसने पी और फिर पुलिस से बचने के लिए वहीं आसपास के इलाके में छिपकर घूमता रहा। बता दे कि पूरा मामला 25 जुलाई को उस समय सामने आया जब होटल स्टाफ को शक हुआ कि कमरे से कोई आवाज नहीं आ रही है और कई घंटे से दरवाजा नहीं खोला गया है। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सेक्टर-31 थाना पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो दरवाजा खोलने पर अंदर बेड पर शिब्बा मृत अवस्था में पाई गई। 27 को पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार
मृतका की पहचान बदरपुर के मोहन बाबा नगर निवासी 32 वर्षीय शिब्बा के रूप में हुई। वहीं, उसके साथ होटल में ठहरा युवक दीपक मौके से गायब था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। आखिरकार 27 जुलाई को पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर लिया। अगले दिन यानी 28 जुलाई को उसे अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान पुलिस ने हत्या के कारणों, होटल में हुई बातचीत और उसके भागने की पूरी कहानी का पता लगाया। बुधवार को रिमांड खत्म होने पर उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। फरीदाबाद पुलिस अब इस केस में चार्जशीट तैयार कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
फरीदाबाद में गर्लफ्रेंड के हत्यारोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा:होटल में बुलाकर गला घोंटा था, लड़की के शादी से मना करने पर वारदात की
5