फरीदाबाद जिले में नगर निगम प्रशासन ने ग्रीन बेल्ट क्षेत्रों में बने 35 धार्मिक स्थलों को हटाने के लिए सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। इस संबंध में निगम की ओर से संबंधित स्थलों पर नोटिस चस्पा किए गए हैं, जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि धार्मिक स्थल स्वयं हटाए जाए, अन्यथा निगम द्वारा तोड़फोड़ की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मेयर प्रवीण जोशी से मिले लोग बता दें कि इन स्थलों में एनआईटी-3 क्षेत्र में स्थित एक पुरानी मस्जिद भी शामिल है, जिसे हटाने को लेकर स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है। मस्जिद पर नोटिस लगाया गया। जिसमें उसे पांच दिन के भीतर हटाने की बात कही गई। नोटिस के बाद मंगलवार को क्षेत्रीय लोग बड़ी संख्या में मेयर प्रवीण जोशी से मिलने पहुंचे और मस्जिद को लेकर हो रही कार्रवाई पर आपत्ति जताई। लोगों की धार्मिक आस्था जुड़ी लोगों ने बताया कि यह मस्जिद काफी पुरानी है और इससे क्षेत्रीय लोगों की धार्मिक आस्था जुड़ी हुई है। लोगों ने मांग की, कि मामले में जल्दबाजी न की जाए और थोड़ा समय दिया जाए, ताकि कोई ऑप्शनल समाधान निकल सके। नेहरू कॉलोनी के पप्पू कुरैशी ने कहा कि धार्मिक स्थलों से लोगों की भावनाएं जुड़ी होती हैं और प्रशासन को इसका सम्मान करना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई मेयर प्रवीण जोशी ने कहा कि यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत हो रही है। कोर्ट ने देशभर में ग्रीन बेल्ट, सड़क, पार्क और सार्वजनिक जमीन पर बने अवैध धार्मिक निर्माणों को हटाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि वह इस मसले को लेकर नगर निगम के संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे और लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यथासंभव समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी। सभी समुदायों में चिंता का माहौल वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि केवल मस्जिद ही नहीं, बल्कि अन्य धर्मों से जुड़े धार्मिक स्थलों पर भी तोड़फोड़ के नोटिस लगाए गए हैं। इससे सभी समुदायों में चिंता का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से अपील की कि वे धार्मिक सौहार्द बनाए रखें और संवाद के जरिए हल निकाले।
फरीदाबाद में ग्रीन बेल्ट पर बने धार्मिक स्थल:35 स्थलों को हटाने का दिया नोटिस, एनआईटी-3 की मस्जिद पर विवाद
3