फरीदाबाद के गाजीपुर रोड स्थित डबुआ कालोनी में घर में घुसकर गोली चलाने व मारपीट करने के मामले में क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जेल में बंद रहने के दौरान पनपी आपसी रंजिश को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दो को जेल और एक को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। घर मे घुसकर चलाई गोली डबुआ थाना पुलिस को दी शिकायत में गाजीपुर रोड डबुआ कालोनी के रहने वाले आकाश ने शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया कि 8 सिंतबर की सुबह करीब 5 बजे वह अपने घर पर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सौ रहा था। तभी कमल भड़ाना अपने करीब 7 साथियों के साथ घर में घुसा और उनके कमरे का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। जब कमरे का दरवाजा नही टूट पाया तो खिड़की से कमल ने उसके ऊपर दो गोली चलाई। गोलियों की आवाज सुनकर उसकी मॉ ने बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसकी मॉ के सिर व पैरों में चोट मार दी। जिसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। 3 को किया गिरफ्तार डबुआ थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए केस की जांच क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 को दी गई। क्राइम ब्रांच ने मुख्य आरोपी कमल भड़ाना के भाई परविंदर भड़ाना, जितेन्द्र भड़ाना निवासी गांव पावटा मोहताबाद, राशिद मैनपुरी उत्तर प्रदेश हाल निवासी संत नगर ओल्ड फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। जेल में पनपी थी रंजिश पुलिस की जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी कमल भडाना जेल में बंद था, जहां पर उसका शिकायतकर्ता के साथ झगडा हुआ था। जिसकी रंजिश रखते हुए कमल ने अपने भाई परविंदर व जितेंद्र के साथ मिलकर शिकायतकर्ता को खत्म करने का षड्यंत्र बनाया। फिर कमल ने अपने साथी राशिद व अन्य के साथ मिलकर 8 सितंबर की सुबह शिकायतकर्ता के घर में घुसकर गोली चलाई। 2 को जेल भेजा और एक रिमांड पर लिया पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट मे पेश किया,जहां से परविंदर व जितेंद्र को जेल भेज दिया गया है और राशिद को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि पुलिस मुख्य आरोपी सहित दूसरे आरोपियों की तलाश कर रही है।
फरीदाबाद में घर पर हमला करने वाले तीन गिरफ्तार:कमरे का दरवाजा तोड़ा, 2 राउंड फायर किए, मुख्य आरोपी फरार, जेल में पनपी रंजिश
8