हरियाणा के फरीदाबाद में सेक्टर 46 में घर में घुसकर चोर कई लाख रूपए के सोने के जेवरात चोरी कर ले गए। हादसे के समय पीडित अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए गोरखपुर गया हुआ था। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पिता के अंतिम संस्कार के लिए गया फरीदाबाद के सेक्टर 46 में रहने वाले शिवेश पाण्डेय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बारीपुर गांव के निवासी हैं। वर्तमान में सेक्टर-46, मकान नंबर 20 में केयरटेकर के रूप में रह रहे हैं। 12 जून को उनके पिता का स्वर्गवास हो गया था। इसके बाद वह अपने बच्चों सहित अंतिम संस्कार के लिए गांव चले गए थे। जल्दबाजी में वह घर का पिछला दरवाजा बंद करना भूल गए। कई लाख रूपए की ज्वैलरी चोरी 27 जून को उनके मकान मालिक ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके घर में चोरी हो गई है। सूचना मिलते ही वह फौरन फरीदाबाद लौटे और घर पहुंचकर सामान की जांच की। जांच में उन्होंने पाया कि, उनके घर से करीब 5 तोला सोना, जिसमें एक सोने की चैन, टीका, अंगूठी, कान का फुल और वृजवाली शामिल है, और 450 ग्राम चांदी के आभूषण, जिनमें तीन जोड़ी बिच्छुए, मंगलसूत्र, पाजेब और पायल, सहित एक इन्वर्टर बैटरी गायब थी। पुलिस ने किया मामला दर्ज फरीदाबाद पुलिस ने पीडित की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सेक्टर में लगे आस-पास के कैमरों की फुटेज को चैक किया जा रहा है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फरीदाबाद में घर में घुसकर चोरी,:पिता के अंतिम संस्कार में गया था परिवार, सोने की ज्वैलरी सहित सामान गायब
7