फरीदाबाद में एक घर में जहरीला सांप घुस गया। घटना शहर की आईपी कॉलोनी की है। यह घटना शनिवार रात करीब 9:30 बजे की है, जब कॉलोनी के हाउस नंबर 80 में रहने वाले राकेश कुमार किसी काम से बाहर निकल रहे थे। उन्होंने गेट के पास एक सांप को बैठा हुआ देखा, जिसकी लंबाई करीब डेढ़ फुट थी। सांप को देखकर वे तुरंत घबरा गए और कॉलोनी की RWA (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और सांप को घर से बाहर निकालने की कोशिश करने लगे, लेकिन डर और हलचल के बीच सांप घर के अंदर की ओर चला गया। हालात को गंभीरता से लेते हुए राकेश कुमार और अन्य लोगों ने तुरंत एक प्राइवेट स्नेक कैचर (सांप पकड़ने वाले विशेषज्ञ) को बुलाया। करीब डेढ़ घंटे बाद सांप पकड़ने वाला मौके पर पहुंचा और करीब डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद उसने सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया। आज सुबह जंगल में छोड़ा सांप
राकेश कुमार ने बताया कि सांप जहरीला प्रतीत हो रहा था और अगर वह किसी को काट लेता, तो गंभीर नुकसान या जान का खतरा हो सकता था। लेकिन समय रहते सतर्कता बरती गई और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। पकड़े गए सांप को बाद में सुरक्षित रूप से अरावली की पहाड़ियों में जंगल क्षेत्र में आज सुबह छोड़ दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि आईपी कॉलोनी के आसपास जंगल और झाड़ीदार क्षेत्र है। इन दिनों लगातार बारिश हो रही है, जिससे सांप और अन्य जीव-जंतु इंसानी सेक्टर की तरफ आ रहे हैं। इस में राहत जी बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई और सांप को बिना किसी नुकसान के सुरक्षित पकड़ लिया गया। कॉलोनी के लोगों ने भी इस पूरी प्रक्रिया में संयम और सतर्कता दिखाई, जिसके चलते संभावित खतरा टल गया।
फरीदाबाद में घर में घुसा सांप:परिवार वाले देखकर घबराए, स्नेक रेस्क्यूर ने बाहर निकाला; अरावली की पहाड़ियों में छोड़ा
1