फरीदाबाद में घर से बुजुर्ग का शव बरामद हुआ है। बुजुर्ग पिछले 10 से 15 साल से पर्वतीय कॉलोनी में अकेले रह रहा था। घटना डबुआ थाना क्षेत्र में हुई है। घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 60 से 62 वर्षीय भारत भूषण के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला है। घटना का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों को घर से दुर्गंध आने लगी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पर्वतीय चौकी से पुलिसकर्मी मुकेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मुख्य दरवाजा अंदर से बंद मिला पुलिस को घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद मिला, तो पड़ोसियों की छत से भीतर जाकर दरवाजा खोला गया। इसके बाद फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में जिस कमरे से बदबू आ रही थी, उसका दरवाजा तुड़वाया गया। अंदर एक बेड पर भारत भूषण का शव मृत अवस्था में मिला। दो दिनों से घर से बाहर नहीं निकला पुलिस के अनुसार, मृतक शराब पीने के आदी था और पिछले दो दिनों से घर से बाहर नहीं निकला। गर्मी के कारण शव से दुर्गंध आने लगी थी, जिससे पड़ोसियों को संदेह हुआ। मौके पर तलाशी के दौरान कमरे से शराब की बोतल और गिलास बरामद हुए हैं, लेकिन कोई सुसाइड नोट जैसा कुछ नहीं मिला। बेटा विदेश में और पुणे में पत्नी पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी और तीन बेटे हैं। एक बेटा विदेश में रहता है जबकि दो बेटे अपनी मां के साथ पुणे में रहते हैं। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बी.के. अस्पताल भिजवा दिया गया है। अधिक शराब सेवन से मौत पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला अधिक शराब सेवन से मौत का लग रहा है, लेकिन वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कर उन्हें सौंपा जाएगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
फरीदाबाद में घर से मिला बुजुर्ग का शव:बदबू आने पर पड़ोसियों को पता चला, अकेला रहता था, कमरे से शराब की बोतल बरामद
16