फरीदाबाद में मुख्यमंत्री उड़न दस्ता ने NIT क्षेत्र की एक दुकान पर शुक्रवार को छापा मारा। टीम ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद किया है। इस कार्रवाई में दुकान से 60 बड़े रोल चाइनीज मांझा जब्त किए गए और दुकानदार के खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई है। यह कार्रवाई तब की गई जब उड़न दस्ते को गुप्त सूचना मिली कि जवाहर कॉलोनी, गुरुद्वारा रोड, IFL बैंक के पास कुछ दुकानों पर सरकार की रोक के बावजूद चाइनीज मांझा बेचा जा रहा है। यह क्षेत्र थाना सारण के अंतर्गत आता है। चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध बता दें कि चाइनीज मांझा बेहद तेज और खतरनाक होता है, जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। कई बार यह मांझा बाइक चालकों, पैदल चलने वालों और पक्षियों को घायल या मौत तक पहुंचा देता है। इसी वजह से सरकार ने इस पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है। 60 चाइनीज मांझा के रोल बरामद सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री उड़न दस्ता ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा और जांच की। छापेमारी के दौरान अली खान नामक व्यक्ति की दुकान नंबर-25, जवाहर कॉलोनी पर चाइनीज मांझा बेचा जाना पाया गया। दुकान की तलाशी लेने पर एक बड़े कार्टन में रखे कुल 60 चाइनीज मांझा के रोल बरामद हुए। सरकारी आदेशों की अवहेलना करने पर पुलिस ने अली खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 BNS के तहत FIR दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फरीदाबाद में चाइनीज मांझा बेचने वाले पर FIR:दुकान पर सीएम फ्लाइंग की रेड, 60 रोल बरामद; सूचना पर कार्रवाई
7