हरियाणा के फरीदाबाद में एक छात्र ने सेक्टर-88 स्थित एसआरएस रेजीडेंसी में बिल्डिंग के टेरेस से कूदकर सुसाइड कर लिया। मृतक की पहचान सेक्टर-85 स्थित पार्क इलाइट सोसायटी निवासी निशांत के रूप में हुई है। पुलिस अभी तक सुसाइड के कारणों का पता नही लगा पाई है पुलिस का कहना है कि मामला की जांच की जा रही है। पापा को कॉल कर बोला- I AM GOING फरीदाबाद के सेक्टर-85 स्थित पार्क इलाइट सोसायटी का रहने वाले निशांत (17) एक निजी स्कूल में 12वीं क्लास का छात्र था। सोमवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे निशांत ने अपने पापा जितेन्द्र गर्ग को कॉल किया और कहा कि मैं जा रहा हूं। जिसके बाद वह कॉल कट करके घर से निकल गया। करीब 7 बजे निशात ने सेक्टर-88 स्थित एसआरएस रेजीडेंसी में प्रवेश किया। जिसके बाद निशांत ने टावर नंबर 2 की बिल्डिंग के टेरेस पर जाकर नीचे छलांग लगा दी। 3 किलोमीटर की दूरी सेक्टर-85 स्थित पार्क इलाइट सोसायटी और सेक्टर-88 स्थित एसआरएस रेजीडेंसी में करीब 3 किलोमीटर का फासला है। निशांत के पापा नोयडा में एक MNC कंपनी में काम करते है। बीपीटीपी थाना के एसएचओ अरविंद ने बताया कि सूचना पाते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और किशोर के जेब में रखे क्षतिग्रस्त मोबाइल फोन से सिम निकालकर दूसरे मोबाइल फोन में लगाया गया। फिर उसके पिता को कॉल की गई। जिसके बाद परिजन सेक्टर-88 स्थित एसआरएस रेजीडेंसी पहुंचे। लिफ्ट से टेरेस पहुंचा निशांत सोसायटी में लगी लिफ्ट से टेरेस पर पहुंचा था। लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में निशांत को देखा गया था। लिफ्ट में देखा जा रह है कि निशांत को कोई बार -बार फोन कर रहा है लेकिन निशांत फोन को काट दे रहा है। टेरेस पर पहुंचे पर निशांत लिफ्ट से निकल जाता है। 12 वीं क्लास का छात्र था मृतक निशांत के पिता ने बताया कि वह 12वीं क्लास में पढ़ाई कर रहा था। इससे पहले 11 वीं क्लास में उसने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। परिवार की तरफ से उसके ऊपर किसी तरह का प्रेशर नही था। निशांत परिवार में सभी के साथ अच्छे से रहता था। दोस्तों में वह सबके साथ अच्छा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी बीपीटीपी थाना पुलिस इंचार्ज अरविन्द ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। सुसाइड के कारणों के बारे में अभी पता नही चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि निशांत यहां कैसे पहुंचा और सुसाइड क्यों किया।
फरीदाबाद में छात्र ने टेरेस से कूदकर सुसाइड किया:घर छोड़ने से पहले पापा को कॉल कर बोला- I AM GOING
1