फरीदाबाद जिले के खेड़ी क्षेत्र की भारत कॉलोनी में आज बुधवार सुबह एक हादसा हो गया। यहां 45 फीट रोड पर बने एक करीब 40 से 45 साल पुराने मकान का छज्जा अचानक गिर गया। हादसे में चार साल का एक मासूम बलराम घायल हो गया। उसे तुरंत पास के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई है। वहीं अस्पताल स्टाफ द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। वहीं परिवार ने लिखित में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। बच्चा शौच के लिए गया था जानकारी के अनुसार बच्चे के पिता शिवकुमार महतो ने बताया कि सुबह करीब 6:30 बजे उनका बेटा बलराम शौच के लिए गया था। तभी टॉयलेट के पास लगा पुराना छज्जा भरभरा कर टॉयलेट के साथ गिर गया और वह उसकी चपेट में आ गया। आवाज सुनकर परिवार और आसपास के लोग तुरंत पहुंचे और बच्चे को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। मालिक ने मकान खाली करने के लिए बोला था शिव कुमार महतो ने बताया कि उनके तीन बच्चें है, बलराम चार साल का है और वो सबसे छोटा है। परिवार पीछे से बिहार के रहने वाला है और एक निजी कंपनी में काम कर गुजारा करते है। मकान मालिक हरिओम का कहना है कि यह मकान बहुत पुराना है और काफी समय से जर्जर हालत में है। मकान में दो-तीन किरायेदार रह रहे हैं, जिन्हें एक महीने से मकान खाली करने के लिए कहा जा रहा था, ताकि मकान को तोड़कर दोबारा बनाया जा सके, लेकिन किराएदार खाली नहीं कर रहे थे। सुधार होने पर 24 घंटे में डॉक्टर करेंगे डिस्चार्ज हादसे के बारे में उन्होंने कहा कि टॉयलेट के पास लगा लोहे का गाटर जंग लगने के कारण कमजोर हो चुका था और जैसे ही वजन पड़ा, वह टूट गया। जिससे छज्जा गिर गया। वही मामले में परिवार ने पुलिस को हादसे की कोई शिकायत नही दी है। डॉक्टर का कहना है कि बच्चे को सिर और पैरों में चोट आई है और अगर ऐसे ही सुधार रहा, तो 24 घंटे के अंदर उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
फरीदाबाद में जर्जर मकान का गिरा छज्जा:4 साल का बच्चा घायल, मालिक बोला-किराएदारों को खाली करने को बोला था
5