फरीदाबाद में बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। आने वाले मानसून में शहर में पानी भराव न हो, इसके लिए कई जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। जिला उपायुक्त विक्रम सिंह यादव ने बताया कि शहर के अलग-अलग इलाकों में जलभराव न हो, इसके लिए सीनियर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। हर अधिकारी को एक-एक वार्ड सौंपा गया है। वे अपने क्षेत्र में जाकर नालों की सफाई और पानी निकलने की व्यवस्था की जांच कर रहे हैं। हर दिन अधिकारियों से रिपोर्ट ले रहा प्रशासन यदि किसी जगह पर पानी निकालने के लिए मोटर या पंप की जरूरत होती है, तो वह तुरंत उपलब्ध कराया जाएगा। प्रशासन हर दिन इन अधिकारियों से रिपोर्ट ले रहा है ताकि समय रहते किसी भी समस्या को हल किया जा सके और बारिश के दौरान लोगों को परेशानी न हो। नालों के ऊपर से हटाया जा रहा कब्जा इसके साथ ही, जिन इलाकों में लोगों ने नालों के ऊपर कब्जा कर लिया है, वहां से अतिक्रमण हटाने का काम भी तेज़ी से किया जा रहा है। इसके लिए तोड़फोड़ की कार्रवाई जारी है। इस काम में नगर निगम, पुलिस, सिंचाई विभाग समेत सभी जरूरी विभाग मिलकर काम कर रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि उनका लक्ष्य है कि इस बार मानसून के दौरान फरीदाबाद के लोगों को जलभराव से निजात दिलाई जाए और शहर की सड़कों पर पानी न जमा हो।
फरीदाबाद में जलभराव रोकने की तैयारी:नालों की सफाई और अतिक्रमण हटाने का काम शुरू, डीसी बोले-अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
5