फरीदाबाद में आज तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर ने 4 वर्षीय बच्चे की कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई है। जबकि उसकी मां की हालत गंभीर है। हादसा फरीदाबाद-बल्लभगढ़ शहर के सेक्टर-3 स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ। इस हादसे में 4 वर्षीय मासूम बच्चे मरीन की मौत हो गई, जबकि उसकी मां तान्या गंभीर रूप से घायल हो गई, जिनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक बच्चा नाहर सिंह कॉलोनी निवासी राजेश का बेटा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राजेश की पत्नी तान्या अपने बेटे मरीन के साथ सेक्टर-3 स्थित जाट भवन के सामने खड़ी थी। वह किसी जरूरी काम घर से बाहर निकली थी। वापस घर लौटते समय जब वह अपने बेटे के साथ जाट भवन के पास सड़क पार कर रही थीं, उसी समय तिगांव रोड की ओर से तेज रफ्तार में आ रही टेंपो ट्रैवलर बस ने मां-बेटे को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मदद के लिए तेजी से दौड़े राहगीर
टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो ट्रैवलर सीधे बच्चे के ऊपर से गुजर गई। गंभीर रूप से घायल मां-बेटे को राहगीरों की मदद से पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहीं, महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है। घटना के बाद टेंपो ट्रैवलर बस का संतुलन बिगड़ गया और वह पेट्रोल पंप के सामने लगे ग्रिल से जा टकराई। हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पीटा। बाद में चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। टेंपो ट्रैवलर को कब्जे में लिया
स्थानीय लोगों का कहना है कि बस ड्राइवर नशे में था, जिसकी वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ। उन्होंने मौके पर पुलिस को सूचना दी और घायल महिला को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। सेक्टर-3 पुलिस चौकी इंचार्ज सतीश कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में 4 वर्षीय मासूम की मौत हो चुकी है और उसकी मां घायल है। आरोपी ड्राइवर और वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
फरीदाबाद में टेंपो ट्रैवलर ने 4 वर्षीय बच्चे की कुचला:मां गंभीर घायल, सड़क पार करते समय हादसा; नशे में था ड्राइवर
3