हरियाणा के फरीदाबाद में हरिद्वार से डाक कावड़ लेकर आए कांवड़ियों के साथ एक बड़ा हादसा हो गया। शिव के मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए जाते समय 26 साल के एक कांवड़ियां का हाथ पास से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज की बिजली की लाइन के तार से टच हो गया। जिसके कारण उसको बिजली का करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथ दूसरे साथी को भी करंट लगा है और वह बुरी तरह से झुलस गया। जिसको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरे साथी की हालात अभी गंभीर बनी हुई है। हाथ उठाकर लगाया जयकारा फरीदाबाद के चंदीला चौक के रास्ते गांव फरीदपुर गांव की तरफ जाते समय यह हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार जलाभिषेक करने के लिए एक कंटेनर में डाक कावड़ की यात्रा निकल रही । जिसमें भोले बाबा के जयकारे लगाए जा रहे है। उसी दौरान कंटेनर के ऊपर चढ़े रवि नामक युवक (26) ने जब हाथ उठाकर जयकारा लगाया तो उसका हाथ बिजली की लाइन से टच हो गया । हाथ टच होते ही उसको बिजली का बड़ा झटका लगा । जिसके बाद वहां पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल भेजा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक गांव लहडोला का रहने वाला है। जो अपने साथियों के साथ डाक कावड़ लेकर आया था। बुधवार को जलाभिषेक करते समय ये हादसा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। इस खबर को अपडेट किया जा रहा है।
फरीदाबाद में डाक कांवड़ियों के साथ हादसा:बिजली का करंट लगने से एक की मौत एक झुलसा , जलाभिषेक करने जा रहे थे
3