फरीदाबाद जिले में हरियाणा विधानसभा की शिक्षा और तकनीकी शिक्षा कमेटी ने दौरा किया और शिक्षा की स्थिति की समीक्षा की। इस कमेटी की अध्यक्षता सांसद और विधायक रामकुमार कश्यप ने की। उनके साथ कुल 11 विधायक मौजूद रहे। बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने और सामने आई खामियों को दूर करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। शिक्षा की गुणवत्ता को प्रभावित कमेटी अध्यक्ष रामकुमार कश्यप ने बताया कि फरीदाबाद जिले में स्कूलों और कॉलेजों में स्टाफ की भारी कमी पाई गई है, जो शिक्षा की गुणवत्ता को प्रभावित कर रही है। उपायुक्त (डीसी) ने आश्वासन दिया है कि तीन महीने के अंदर स्टाफ की कमी को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी माना कि सभी कमियों को एक बार में दूर करना संभव नहीं है, लेकिन सुधार की दिशा में प्रयास जरूर किए जा रहे हैं। दूसरा कैंपस बनाने पर भी चर्चा बैठक में जेसी बोस यूनिवर्सिटी का दूसरा कैंपस बनाने पर भी चर्चा हुई। अभी तक इसके लिए ज़मीन का CLU (चेंज ऑफ लैंड यूज़) नहीं मिला था, लेकिन अब संबंधित विभागों से बातचीत कर जल्दी इसका काम शुरू करवाने की योजना है। रामकुमार कश्यप ने कहा कि अगर तीन महीने के अंदर अपेक्षित सुधार नहीं होते हैं, तो कमेटी इसकी जिम्मेदारी तय करेगी और संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा जाएगा।
फरीदाबाद में तकनीकी शिक्षा कमेटी का दौरा:स्टाफ की कमी पर जताई चिंता, 3 माह में सुधार का आश्वासन
5