हरियाणा के फरीदाबाद में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बीते मंगलवार को एक ही दिन में कोरोना के 5 नए मरीज सामने आये है। हैल्थ विभाग अब कोरोना को लेकर टेस्टिंग को तेज करने पर जोर दे रहा है। RTPCR और रैपिड एंटीजन टेस्ट जिला नागरिक अस्पताल के CMO डॉ जयंत आहूजा ने बताया कि हमारे पास कोरोना को लेकर सभी जरूरी इंतजाम है। कोरोना के टेस्ट के लिए जिला के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर किट पहुंचा दी गई है। जिला में कोरोना के मंगलवार को 5 नए मरीज सामने आये है। जिसके बाद जिला में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 26 हो गई है। इनमें से 14 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके है। बाकी 12 मरीजों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है। अस्पताल में RTPCR और रैपिड एंटीजन टेस्ट दोनों कराए जा रहे है। इसके अलावा विभाग ने कोरोना के लक्षण वाले मरीजों के लिए अलग से फ्लू कार्नर बनाया है। जिसमें केवल वो मरीज ही अपनी जांच करा सकते है जिनमें बुखार, खांसी जैसे लक्षण है। यहीं पर कोरोना के लक्षण दिखने वाला मरीज डॉक्टर से परामर्श ले सकता है। यहां पर ये सुविधाएं मिलने के बाद उसको दूसरे मरीजों के साथ ओपीडी में दिखाने की आवश्यकता नहीं है, इसको अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में बनाया गया है। 5 हजार टेस्ट की सुविधा जिला नागरिक अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डॉ राम भगत ने बताया कि जिला नागरिक अस्पताल में 5 हजार लोगों की टेस्ट करने की कैपेसिटी उनके पास है। विभाग के पास 5 हजार आर टी पीसी आर और 5 हजार रैपिड एंटीजन टेस्ट करने के लिए टेस्ट किट मौजूद है। अभी अस्पताल में एक दिन में 20 से ज्यादा लोग टेस्ट कराने के लिए आ रहे है। धीरे-धीरे अस्पताल में टेस्ट कराने के लिए आने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। मरीजों में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि जिले में अभी तक सामने आए संक्रमण के मामलों में ओमिक्रॉन वेरिएंट की मौजूदगी पाई गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि फिलहाल जेएन-1 या किसी अन्य नए वेरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है। विशेषज्ञों के अनुसार, ओमिक्रॉन अपेक्षाकृत कम गंभीर लक्षण उत्पन्न करता है, जिससे घबराने की आवश्यकता नहीं है।
फरीदाबाद में तेजी से बढ रहे कोरोना के मामले:एक दिन में 5 नए मरीज मिले, CMO बोले- बचाव के नियमों का पालन करे लोग
10