हरियाणा में ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 77 में स्थित BPTP ELITE FLOORS सोसायटी में दो युवक गाड़ी लेकर जबरन घुस गए। जब सिक्योरिटी ने उनको पकड़ने की कोशिश की तो गाड़ी की तेज रफ्तार से बूम बैरियर को तोड़ते हुए फरार हो गए। सोसायटी में 140 के करीब परिवार रहते है। सोसायटी की RWA ने मामले की शिकायत बीपीटीपी थाना पुलिस को दी है, लेकिन अभी तक किसी को पकड़ा नही गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जबरन सोसायटी मे घुसी गाड़ी सोसायटी में रहने वाले अरूण नैन ने बताया कि, सोमवार की शाम को 5 बजे के करीब एक गाड़ी में दो युवक बैठकर सोसायटी के अंदर बिना रूके ही घुस गए। गेट पर तैनात गार्ड ने उनको रोकने की कोशिश की लेकिन वो तेज स्पीड में सोसायटी के अंदर चले गए। जिसके बाद गार्ड उनके वापस आने का इंतजार करने लगा। कुछ समय बाद दोनों युवक उसी गाड़ी में बैठकर वापस आ गए। बूम बैरियर को तोड़कर भागे सिक्योरिटी गार्ड कृष्ण ने उनको इस बार रोक कर पूछताछ शुरू की तो दोनों गाड़ी की रफ्तार बढ़ाकर भाग निकले। इस दौरान गेट पर गार्ड ने बूम बैरियर लगाया था ,लेकिन गाड़ी की रफ्तार से उसको तोड़ते हुए दोनों मौके से भाग गए। जिसके बाद सोसायटी के लोगों को इसका पता चला तो अफरा -तफरी का माहौल बन गया। यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि वो डर के साये में यहां रहने को मजबूर है। बाइक से उतर भागी महिला बूम बैरियर को तोड़ते हुए तेज रफ्तार में गाड़ी जब भाग रही थी तो गेट पर सामने से आ रहे एक बाइक सवार को जान बचाना भारी पड़ गया। गाड़ी को तेज स्पीड में आता देख उसको बाइक पीछे करने लगा , बाइक पर बैठी महिला इतनी डर गयी कि बाइक से उतर कर भाग गई। 4 महीने पहले भी घुसी थी एक कार लोगों ने बताया कि 4 महीने पहले भी गाड़ी में बैठकर कुछ युवक इसी तरीके से सोसायटी में घुस गए थे। सोसायटी में इस तरह से घुसने वाले लोग किसी भी तरह की घटना को अंजाम दे सकते है। पुलिस को इस तरह के लोगों पर कार्रवाही करनी चाहिए। लोगों का कहना है कि वो पुलिस को सारी जानकारी दे चुके है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाही नही हुई है। पुलिस ने नही की कोई कार्रवाही सोसायटी के लोगों ने मिलकर मामले की शिकायत बीपीटीपी थाने में कर दी है। लोगों ने बताया कि पुलिस ने केवल शिकायत लेकर रख ली है। लेकिन अभी तक पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाही नही हुई है। थाना इंचार्ज अरविन्द ने बताया कि वो इस मामले की जानकारी लेकर कार्रवाही करेंगे।
फरीदाबाद में तेज स्पीड़ गाड़ी सोसायटी में जबरन घुसी VIDEO:भागते समय बूम बैरियर तोड़ा, बाइक से उतरकर भाग महिला ने बचाई जान
7