हरियाणा के फरीदाबाद में केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने गांव अनंगपुर में तोड़-फोड़ को लेकर हुई महापंचायत पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मंत्री ने कहा कि यह पंचायत नही केवल कांग्रेस के लोगों का जमावड़ा था। पंचायत में हमेशा दोनों पक्षों को बुलाया जाता है, यहां केवल बीजेपी के विरोध करने वाले थे। महापंचायत पर मचा घमासान रविवार को सूरजकुंड गोल चक्कर के पास एक महापंचायत हुई। इस पंचायत पर केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सवाल खड़े किए है। मंत्री ने कहा कि ये पंचायत नही केवल कांग्रेस के लोगों का जमावड़ा था। बीजेपी के विरोधी इस पंचायत में शामिल हुए। किसी भी पंचायत में दोनों पक्षों को बुलाया जाता है। लेकिन इस पंचायत में केवल उन लोगों को बुलाया गया जो बीजेपी का विरोध करते आ रहे है। बीजेपी के स्थानीय नेताओं को इसमें नही बुलाया गया। जिस सरकार पर ये दोष लगा रहे है उस सरकार के किसी भी नेता को पंचायत में नही बुलाया गया। पंचायत को बनाया माध्यम मंत्री ने कहा कि इस पंचायत में भाजपा विरोधी लोगों ने उनको गाली देने का माध्यम बनाया। ये लोग अगर गांव की भलाई चाहते तो इस क्षेत्र के चुने हुए नेताओं भी पंचायत में बुलाया जाता। बीजेपी ही नही उसके सहयोगी दलों के नेताओं को भी बुलाया जाता। तब पता चलता इस पाप को करने वाला कौन है। कांग्रेस के राज में हुआ पाप मंत्री ने कहा कि इस पाप को करने वाले कांग्रेस के बड़े नेता है जो मंच पर बैठकर जनता को बरगला रहे थे। 1992 में जब इन गांव पर फॉरेस्ट एक्ट लगा तो इसी गांव अनंगपुर से सांसद अवतार सिंह भड़ाना की सरकार केन्द्र और राज्य में थी।पंचायत आयोजित करने वाले विजय प्रताप के पिता महेन्द्र प्रताप उस समय हरियाणा सरकार में मंत्री थे। 2013 में जब वन क्षेत्र को बढ़ाया गया, तब भी इसी गांव से कांग्रेस के सांसद अवतार सिंह भड़ाना की देश और प्रदेश में सरकार थी। उस समय कांग्रेस के नेताओं ने इस बार नही सोचा की गांव की जमीन को वन विभाग को दिया जा रहा है। किसी ने गांव के लोगों के लिए कोई आवाज नही उठाई है। कांग्रेस के इन नेताओं की कथनी और करनी में बहुत फर्क है। बीजेपी इनके पापों को धोने का काम कर रही है। सुप्रीत कोर्ट तक देंगे साथ मंत्री ने कहा की वह गांव अनंगपुर के लोगों के साथ खड़े है। बीजेपी ने हमेशा लोगों को बसाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि वह गांव वालों के साथ मिलकर सुप्रीम कोर्ट तक उनकी पैरवी में शामिल होने के तैयार है। न्याय की इस लड़ाई में उनकी पार्टी और सरकार लोगों के साथ खड़ी है।
फरीदाबाद में तोड़-फोड़ के लिए कांग्रेस जिम्मेदार:महापंचायत को बताया बीजेपी विरोधियों का जमावड़ा, बोले- इनके पाप धौ रही बीजेपी
2