हरियाणा के फरीदाबाद में दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 29 के पास एक बाइक सवार ने किसी अज्ञात वाहन में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया । डयूटी पर जा रहा था मृतक दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे तेज स्पीड बाइक ने आगे चल रहे वाहन को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक चला से 22 साल का सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया। सतीश को घायल अवस्था में अस्पताल लेकर जाया गया ,जहां पर डॉ ने उसको मृत घोषित कर दिया। मृतक सतीश पलवल के गांव भुर्जा का रहने वाला था और पल्ला गांव में किसी प्राईवेट कंपनी मे काम करता था। सतीश की शादी हो चुकी है और उसकी करीब डेढ़ साल की एक बच्ची है। तेज स्पीड में थी बाइक पुलिस कर्मचारी दीपक ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे की यह घटना है। तेज स्पीड होने के कारण बाइक पूरी तरह से टूट गई। पुलिस का कहना है कि बाइक ने पीछे से किसी वाहन में टक्कर मारी है। हांलाकि किस वाहन में टक्कर हुई है इसकी कोई जानकारी नही मिली है। मृतक का शव परिजनों को सौंपा पुलिस ने सतीश को घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है मामले की जांच की जा रही है।
फरीदाबाद में दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर एक्सीडेंट:बाइक सवार ने वाहन में मारी टक्कर, युवक की हुई मौत
1
previous post