फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ क्षेत्र स्थित सेक्टर-3 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार शाम करीब 7:30 से 8 बजे के बीच की बताई जा रही है, जब घर पर उसकी मां और छोटा भाई नहीं थे। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और जांच शुरू कर दी है। पिता की बीमारी से हो चुकी थी मौत जानकारी के अनुसार मृतक भूपेश सेक्टर 3 के हाउस नंबर 2557, ग्राउंड फ्लोर पर अपनी 50 वर्षीय मां गीता और 24 वर्षीय छोटे भाई के साथ रहता था। दुखद बात यह है कि दोनों ही दिव्यांग हैं और खुद रूपेश भी दिव्यांग था। उसके पिता की मृत्यु पहले ही किसी बीमारी के चलते हो चुकी थी। परिवार का पूरा खर्चा रूपेश के कंधों पर था। वह फरीदाबाद में अपनी बाइक से रैपिडो एप के जरिए राइडिंग का काम करता था। बैंक से लिया था 8 लाख का कर्ज परिवार वालों ने बताया कि भूपेश ने कई ऑनलाइन लोन ऐप्स और बैंकों से करीब आठ लाख रुपए का कर्ज लिया हुआ था। वह इसे चुका नहीं पा रहा था और लगातार लोन वसूली करने वालों के कॉल और दबाव से मानसिक तनाव में आ गया था। इसी तनाव के चलते मंगलवार शाम को, जब उसकी मां और भाई घर से बाहर दवाई लेने गए हुए थे, उसने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर 3 चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है मृतक के आस पास से कोई सुसाइड नोट जैसा कुछ नही मिला। परिजनों से शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फरीदाबाद में दिव्यांग युवक ने फांसी लगाकर किया सुसाइड:बैंक से लिया 8 लाख का कर्ज, बार-बार फोन आने से परेशान था
2