फरीदाबाद में खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक युवक ने एक मार्बल कारोबारी से 2 लाख रुपए नकद और सोने की चेन लूट ली। घटना बृहस्पतिवार की दोपहर करीब तीन बजे की है, जब ग्रेटर फरीदाबाद निवासी गौरव जैन, जो मार्बल का कारोबार करते हैं, सेक्टर-16 स्थित एक बैंक में रुपए जमा कराने जा रहे थे। घटना फरीदाबाद शहर के सेंट्रल थाना क्षेत्र की है। गौरव जैसे ही नीलम फ्लाइओवर से उतरकर ओल्ड फरीदाबाद की ओर बढ़े, तभी पेट्रोल पंप के पास एक बाइक सवार युवक ने उन्हें रोक लिया। युवक ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और कहा कि वह अवैध कार्य कर रहा है। इसके बाद तलाशी लेने के बहाने गौरव की गाड़ी की जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी खराब निकले
तलाशी के दौरान युवक ने गौरव के पास रखे दो लाख रुपए और उनके गले से सोने की चेन उतरवा ली। इतना सब कुछ करने के बाद युवक ने गौरव को धमकाया और मौके से फरार हो गया। घटना से घबराए गौरव जैन ने तुरंत इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी और फिर सेंट्रल थाना पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने सबसे पहले पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लेकिन वे खराब पाए गए। इसके बाद टीम ने पास ही स्थित एक आभूषण विक्रेता की दुकान से सीसीटीवी फुटेज हासिल की, जिनमें कुछ सुराग मिले हैं। सेंट्रल थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है
फरीदाबाद में नकली पुलिसकर्मी ने कारोबारी को लूटा:बैंक जाते समय रोका, तलाशी के बहाने 2 लाख रुपए और सोने की चेन छीनी
2