फरीदाबाद जिले में हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की फरीदाबाद यूनिट ने थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र में एक अंतरराज्यीय नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 12.10 ग्राम प्रतिबंधित सिंथेटिक ड्रग MDMA (जिसे पार्टी ड्रग के रूप में जाना जाता है) बरामद की गई है। एनसीबी फरीदाबाद यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक मनोज सांगवान ने बताया कि यह छापा पुलिस अधीक्षक पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व और उप पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार के निर्देशन में मारा गया। नशीले पदार्थ की सप्लाई देने आया था आरोपी सब इंस्पेक्टर कीमतीलाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक सेक्टर 37 स्थित मेट्रो पिलर संख्या 72 के पास नशीले पदार्थ के साथ खड़ा है। वह किसी को सप्लाई देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध युवक को काबू कर लिया। युवक की पहचान शिवम पुत्र सतेन्द्र गुप्ता, निवासी तुगलकाबाद, दिल्ली के रूप में हुई। पुलिस टीम ने राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में आरोपी की तलाशी ली, जिसमें उसके पास से 12.10 ग्राम MDMA बरामद हुआ। जो एनडीपीएस अधिनियम के तहत वाणिज्य श्रेणी में आता है। कोर्ट में पेश कर लिया जाएगा रिमांड पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह के अनुसार, आरोपी के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। ताकि उससे पूछताछ करके नशा तस्करी के पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा सके। पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों की पहचान कर उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लगातार नशा तस्करों पर निगरानी रखे हुए है और आने वाले दिनों में और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
फरीदाबाद में नशा तस्कर गिरफ्तार:नशीला पदार्थ MDMA बरामद, ग्राहक के इंतजार में खड़ा था, दिल्ली का रहने वाला
1