फरीदाबाद में शनिवार शाम करीब 4 बजे एक जली हुई लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। खेड़ीपुल थाना क्षेत्र में यह लाश खेड़ी थाना से नहर के साथ सेक्टर 17 की तरह जाने वाले आगरा कैनाल नहर के पास 17 नंबर पुल के सड़क किनारे पड़े सीमेंट के बड़े-बड़े पाइपों के पास मिली। व्यक्ति का शव जला हुआ था। शव को सबसे पहले वहां सड़क की जब नगर निगम की जेसीबी मशीन सफाई कर रही थी, तभी ड्राइवर की नजर इस जली हुई लाश पर पड़ी। उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना खेड़ीपुल की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। SHO खेड़ीपुल भी घटनास्थल पर पहुंचे। जांच में सामने आया कि शव पूरी तरह से जला हुआ है, जिससे उसकी पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के मॉर्च्युरी में भिजवा दिया है। मृतक की उम्र करीब 30 से 35 साल के बीच- पुलिस
पुलिसकर्मी मोहम्मद करीम के मुताबिक, मृतक की उम्र करीब 30 से 35 साल के बीच लग रही है, लेकिन सही उम्र का अंदाजा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही लगेगा। शव खेड़ीपुल से सेक्टर-17 की ओर नहर के साथ लगते रास्ते पर मिला है। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और फोरेंसिक टीम की मदद से मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि शव की पहचान कर उसके परिजनों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
फरीदाबाद में नहर के पास मिली जली हुई लाश:जेसीबी ड्राइवर ने सफाई करते वक्त देखा, पहचान होना बाकी
3