फरीदाबाद जिले के थाना एसजीएम नगर क्षेत्र में घर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई 20 जून 2025 को दर्ज हुई एक चोरी की शिकायत के बाद की गई। घर में घुसकर की थी वारदात जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता इमरान अहमद के सेक्टर-48 फरीदाबाद ने थाना एसजीएम नगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि 20 जून की रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर में घुसकर 25 हजार नकद और कीमती आभूषण चोरी कर लिए। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। गुप्त सूचना पर पुलिस ने दबोचा पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम को सौंपी गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी व गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी मकसूद (उम्र 42 वर्ष) गांव बडखल फरीदाबाद को गिरफ्तार किया। चाचा खुद रखता था चोरी का सामान पूछताछ में हैरान करने वाला खुलासा हुआ कि आरोपी मकसूद खुद चोरी नहीं करता था, बल्कि अपने नाबालिग भतीजे से चोरी करवाता था और चोरी किया सामान खुद रख लेता था। यह पूरी वारदात सुनियोजित ढंग से अंजाम दी गई थी। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है, ताकि उससे और भी जानकारी प्राप्त की जा सके और चोरी में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी खुलासा हो सके।
फरीदाबाद में नाबालिग से चोरी करवाने वाला चाचा गिरफ्तार:25 हजार नकदी समेत चुराए थे जेवर, 5 दिन के रिमांड पर लिया
2