फरीदाबाद जिले के पल्ला थाना क्षेत्र में श्याम नगर में नाले में गिरकर कार डूब जाने से सिक्योरिटी सुपरवाइजर की जान चली गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के सामान्य अस्पताल में भिजवाया। मामले की जांच की जा रही है। नोएडा से लौट रहा था कार सवार सोमवार रात करीब 10:30 बजे नोएडा सेक्टर-63 स्थित सिक्योरिटी एजेंसी में प्लांट मैनेजर के पद पर कार्यरत योगेश (40 वर्ष) अपनी कार से नोएडा से फरीदाबाद लौट रहे थे। पल्ला थाना क्षेत्र के पास दुर्गा बिल्डर्स क्षेत्र में एक कच्चे और संकरे रास्ते पर सामने से आ रहे एक ऑटो को बचाने के चक्कर में उनकी कार फिसलकर खुले नाले में जा गिरी। कार गड्ढे में डूब गई और योगेश की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोग बनाते रहे वीडियो प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले कार का एक पहिया नाले की ओर फिसला, फिर पूरी कार असंतुलित होकर गंदे पानी से भरे नाले में जा समाई। सबसे दुखद बात यह रही कि मौके पर मौजूद लोग मदद करने की बजाय वीडियो बनाते रहे। परिजनों का कहना है कि यदि समय रहते उन्हें नाले से बाहर निकाला गया होता, तो उनकी जान बच सकती थी। पुलिस ने क्रेन की मदद से निकाला बाहर हादसे की सूचना मिलते ही पल्ला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला, लेकिन तब तक योगेश की मौत हो चुकी थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक योगेश डबुआ कॉलोनी में रहते थे और रोजाना नोएडा से आना-जाना करते थे। उनके परिवार में पत्नी सुमन और दो बेटियां हैं। पत्नी गर्भवती, एक हफ्ते बाद डिलीवरी सबसे दुखद बात यह है कि उनकी पत्नी सुमन गर्भवती हैं और डॉक्टर ने उन्हें डिलीवरी के लिए एक सप्ताह बाद की तारीख दी थी। परिजनों का आरोप है कि हादसा प्रशासनिक लापरवाही के कारण हुआ। नाला पूरी तरह खुला था, उसके आसपास कोई सुरक्षा दीवार नहीं थी और स्ट्रीट लाइट की भी व्यवस्था नहीं थी। अंधेरे की वजह से योगेश को रास्ता दिखाई नहीं दिया और कार नाले में चली गई।
फरीदाबाद में नाले में गिरी मैनेजर की कार:डूबने से मौत, ऑटो से बचने कोशिश में हादसा, पत्नी गर्भवती, एक हफ्ते बाद डिलीवरी
1