हरियाणा के फरीदाबाद में नगर निगम कमीश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने सैनिक कालोनी पहुंचकर कचरा उठाकर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान उनके साथ मौके पर पहुंचे दूसरे अधिकारियों ने भी सफाई में भाग लिया। कमीश्नर के साथ मौके पर स्थानीय दुकानदारों ने भी मार्किट से कचरा उठाया। नगर निगम कमीश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि स्वच्छता केवल नगर निगम की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। इस मौके पर सामाजिक संस्थाओं और स्वयंसेवकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने मिलकर कचरा उठाया, सड़क किनारे जमा गंदगी हटाई और इलाके को साफ-सुथरा बनाने का संकल्प लिया। स्थानीय लोगों ने निगम आयुक्त की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि जब अधिकारी खुद मैदान में उतरेंगे तो आमजन भी प्रेरित होंगे। निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने लोगों से अपील की कि वे कचरा इधर-उधर न फेंकें, बल्कि उसे निर्धारित स्थान पर डालें, जिससे सफाई व्यवस्था बनाए रखने में आसानी हो। उन्होंने कहा कि नगर निगम सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है, लेकिन इसमें नागरिकों का सहयोग सबसे अहम है। उन्होंने सुझाव दिया कि हर व्यक्ति सप्ताह में एक दिन और कम से कम दो घंटे सफाई के लिए जरूर निकाले। इसे श्रमदान के साथ-साथ एक्सरसाइज की तरह अपनाएं। अगर लोग कचरा एक जगह इकट्ठा करके निगम की टीम को देंगे तो सड़क पर गंदगी फैलने से रोकी जा सकती है। खड़गटा ने कहा कि जब समाज और प्रशासन साथ मिलकर काम करेंगे तो फरीदाबाद स्वच्छता की नई मिसाल कायम करेगा।
फरीदाबाद में निगम कमीश्नर ने मार्किट में उठाया कूड़ा:बोले-सभी 2 घंटे करे सफाई का काम, दूसरे अधिकारी सफाई करते नजर आए
3