फरीदाबाद में खेड़ीपुल थाना क्षेत्र की भारत कॉलोनी में एक परिवार के वैष्णो देवी यात्रा पर जाने के दौरान हुई चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घर में काम करने वाले नौकर को गिरफ्तार किया है। उसी ने चोरी की साजिश रची थी। उसके कब्जे से सोने चांदी के जेवर बरामद किए गए हैं। जानकारी अनुसार, भारत कॉलोनी निवासी बृजेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 23 जुलाई को जब वह अपने परिवार के साथ वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए थे, तब उनके घर में चोरी हुई। वापस लौटने पर उन्होंने पाया कि घर का दरवाजा टूटा हुआ था और अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण गायब थे। पुलिस की जांच में परिवार के घर में काम करने वाले नौकर प्रह्लाद कुमार पर शक हुआ। पूछताछ में उसने चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया। आरोपी मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले के दुर्गीपट्टी गांव का रहने वाला है और बृजेश की फैक्टरी में भी काम करता था। पुलिस ने उसे उसके गांव से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से चोरी किए गए सभी आभूषण बरामद कर लिए हैं, जिनमें एक सोने का हार, दो अंगूठियां, चार जोड़ी झुमके, दो जोड़ी बाली, तीन नाक के कोके, एक सोने की चैन और चांदी की पायल शामिल हैं। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में किसी अन्य की संलिप्तता की जांच की जा रही है।
फरीदाबाद में नौकर ही निकला चोर:वैष्णो देवी दर्शन को गया था परिवार; बिहार से गिरफ्तारी, लाखों के गहने बरामद
3