हरियाणा के फरीदाबाद में न्यूड विडियो काल रिकार्ड कर वायरल करने डर दिखाकर 1.27 लाख रूपए वसूलने के मामले बैंक खाता ऑपरेट करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को 3 दिन के रिमांड पर लिया है। न्यूड विडियो काल रिकार्ड किया वीडियो साइबर थाना सैंट्रल पुलिस को सेक्टर 17 निवासी एक शख्स ने शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया कि उसके पास एक अनजान नंबर से कॉल आया । वीडियो काल पर एक लड़की आई जिसने कपड़े नही पहने हुए थे। लड़की ने उससे बात करनी शुरू कर दी, जब तक वह कुछ समझ पाता उसका खुद का चेहरा भी वीडियो काल में आ गया। लड़की ने उसके चेहरे के साथ वीडियो बनाकर उसको पैसे के लिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। लड़की बार-बार उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगी और पैसे की मांग करने लगी। जिसके बाद उसने लड़की को कुल 1.27 लाख रूपए ट्रांसफर कर दिए। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत सैंट्रल पुलिस को दी। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने राजस्थान से आरोपी को पकड़ा पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को सलीम 26 को राजस्थान के डीग भरतपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी 8वीं पास है। और बेरोजगार था। उसके खाते में ठगी के पैसे आए थे। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है।
फरीदाबाद में न्यूड विडियो काल कर 1.27 लाख वसूले:राजस्थान से एक आरोपी गिरफ्तार, तीन दिन के रिमांड पर
4