फरीदाबाद जिले में मानसून की पहली बारिश लोगों के लिए राहत की बजाय मुसीबत बनकर आई। बारिश के कुछ ही घंटों बाद नेशनल हाईवे सहित शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। जिससे वाहन ड्राइवरों और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सर्विस रोड से लेकर कॉलोनियों की गलियां तक पानी से लबालब हो गई। जलभराव से ये इलाके प्रभावित वाईएमसीए चौक के पास की सर्विस रोड, बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन, बस अड्डा, सेक्टर-21बी, सेक्टर-22 और सेक्टर-52 समेत जवाहर कॉलोनी की मार्केट में पानी भर गया। मार्केट में घुटनों तक पानी जमा होने से कारोबार पर असर पड़ा और व्यापारी मजबूरन रात 8 बजे ही दुकानें बंद करने लगे। निकासी के लिए निगम की कार्रवाई नगर निगम और एनएचएआई ने मिलकर जलनिकासी के लिए प्रयास किए। सीकरी से लेकर बदरपुर बॉर्डर तक 22 टैंकर तैनात किए गए, ताकि हाईवे पर जलभराव से यातायात बाधित न हो। इसके अलावा कॉलोनियों में सेक्शन टैंकरों की मदद ली गई। निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के निर्देश पर कार्यकारी अभियंता, एसडीओ और जेई रातभर फील्ड में रहे और सभी डिस्पोजल पंपों की जांच की। कंट्रोल रूम बनाया और 60 शिकायतें नगर निगम ने जलभराव की शिकायतों के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया है। अब तक कुल 60 शिकायतें दर्ज की गई हैं, जिनमें सबसे ज्यादा शिकायतें एनआईटी क्षेत्र से प्राप्त हुई। नागरिक 0129-2418224 और 0129-2415549 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। हर साल एक दिन में औसतन 150 से ज्यादा शिकायतें आती थी, लेकिन इस बार संख्या थोड़ी कम रही। पुलिस ने रेलवे अंडरपास किया बंद बीते वर्ष की घटनाओं को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरपास को बंद कर दिया है। यहां पिछले साल दो बैंककर्मियों की डूबने से मौत हो गई थी। इस बार सावधानी के तौर पर अंडरपास को बारिश के दौरान बंद रखने का निर्णय लिया गया। जिला प्रशासन का दावा उपायुक्त विक्रम सिंह यादव ने बताया कि जहां-जहां वाटर ब्लॉगिंग की समस्या थी, वहां निरीक्षण कर समाधान की दिशा में कार्य किया गया है। उनके अनुसार पहले की तुलना में 75%जलभराव की समस्या का समाधान कर लिया गया है और शेष 25%हिस्सों में जल्द सुधार किया जाएगा। सभी जोन में उच्च अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि मॉनिटरिंग में कोई चूक न हो।
फरीदाबाद में पहली मानसूनी बारिश से जलभराव:व्यापारियों को जल्द दुकानें करनी पड़ी बंद, जाम में फंसे रहे वाहन
4