फरीदाबाद शहर के बड़खल पुल के नीचे सोमवार तड़के बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सुबह करीब 3 बजे के आस पास दिल्ली की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार होंडा कार बेकाबू होकर सीधे ट्रैफिक पुलिस बूथ से जा टकराई। हादसे के समय बूथ के अंदर कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। जिसके चलते बड़ी जनहानि होने से बच गई। यू-टर्न लेते समय हुई घटना वहीं ट्रैफिक बूथ पर ड्यूटी कर रहे होमगार्ड जोगिंद्र ने बताया कि घटना सुबह करीब 3 से 3:30 बजे के बीच हुई। कार चालक संभवत: दिल्ली से सेक्टर-21 की ओर यू-टर्न लेने के लिए वाहन मोड़ रहा था, लेकिन तेज रफ्तार के कारण संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी सीधे पुलिस बूथ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बूथ के पास कार का इंजन ऑयल पूरी तरह जमीन पर फैल गया। बूथ पर मौजूद नहीं थे कर्मचारी होम गार्ड जोगिंद्र ने बताया कि रात की ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी रात 10 बजे तक अपनी शिफ्ट पूरी कर चुके थे और सुबह 7 बजे ही पुनः ड्यूटी पर आते हैं। इसी वजह से हादसे के समय बूथ खाली था, अन्यथा घटना गंभीर हो सकती थी। क्रेन की मदद से थाने पहुंचाई कार वहीं सुबह जब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, तो देखा कि कार बूथ से टकराई हुई थी और आसपास का क्षेत्र क्षतिग्रस्त था। इसके बाद क्रेन बुलाकर कार को थाने ले जाया गया। पुलिस ने वाहन ड्राइवर की पहचान कर ली है और उसे थाने में बुलाया गया है फिलहाल, मामले की जांच जारी है और पुलिस ड्राइवर से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई करेगी।
फरीदाबाद में पुलिस बूथ से टकराई कार:दिल्ली की ओर से आ रही थी, अचानक बेकाबू हुई, बड़ा हादसा टला
2