हरियाणा के फरीदाबाद में साइबर पुलिस ने फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गुरूग्राम से गिरफ्तार किया है। मूल रूप से दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। साइबर थाना बल्लभगढ़ पुलिस को सेक्टर 75 के रहने वाले एक शख्स ने शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि साल 2024 में 7 अक्तूबर को उसके पास एक कॉल आया । कॉल करने वाले ने अपने आपको शेयर मार्किट में निवेश करने वाली कंपनी का कर्मचारी बताया और पैसे निवेश करने के लिए कहा। कॉलर ने मोटे मुनाफे का लाल देकर पीडित से एंजिल वन एप में कुछ पैसे निवेश करा दिए। ठगों ने पीड़ित को फिर से बातों में लेकर 10 गुणा मुनाफा कमाने का लालच दिया और ganeshamsecurity.com 1 लाख रूपए का निवेश करा दिया। रिकवरी का डर दिखाकर ऐंठे पैसे आरोपियों ने पीड़ित को डर दिखाया कि अगर ट्रेडिंग कंपनी को उसके नुकसान के पैसे नही दिए तो घर पर एजेंट भेजकर पैसे वसूले जाएंगे। जिसके बाद पीडित ने ठगों के खाते में 3.20 लाख रूपए भेज दिए। जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ़ में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने गुरूग्राम से दो को पकड़ा पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए दो आरोपियों को गुरूग्राम से गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आशीष (26) और पंकज (25) शामिल है। दोनों ही आरोपी B.TECH पास है। जिस वेबसाइट के जरिए ठगी को अंजाम दिया गया था। उसको दोनों ने बनाया था दोनों ही मूल रूप से मध्यप्रदेश के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट से 5 दिन की रिमांड पर लिया है।
फरीदाबाद में फर्जी वेबसाइट बनाने वाले दो गिरफ्तार:4.20 लाख रूपए की ठगी , दोनों B.TECH पास, 5 दिन के रिमांड पर
1