हरियाणा के फरीदाबाद में घर बनाने के लिए लोन दिलाने की एवज में फाइल चार्ज के नाम पर 4 लाख रूपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बल्लभगढ़ के गांव सिकरौना निवासी गोपाल सिंह ने सैक्टर 58 थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि, उसको मकान बनाने के लिए पैसों की जरूरत थी। उनको एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने अपने आपको एक बैंक का कर्मचारी बताया और उसको 40 लाख रूपए का लोन दिलाने की बात कही। जिसके बाद उसने लोन लेने के जरूरी कागजात उसको व्हाट्सएप पर भेज दिए। गोपाल ने बताया कि कॉल करने वाले ने अलग अलग ट्रांजेक्शन में फाइल चार्ज के नाम पर उससे 4 लाख रूपए ले लिए। पहले कागजात जमा कराए गोपाल ने बताया कि ठगो ने उससे पहले आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो मांगी। जिसके बाद लोन दिलाने का पक्का वादा किया। इसके बाद वह फाइल चार्ज की मांग करने लगा ,जिसके बाद उसने 4 लाख बताए हुए खाते में ट्रांसफर कर दिए। पैसे मिलने के बाद ठगों ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। जिसके बाद उसको पता चला कि उसके साथ ठगी हो चुकी है। पुलिस जांच में जुटी सेक्टर 58 थाना इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। जिस खाते में पैसे भेजे गए थे उसके रिकार्ड लेकर जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फरीदाबाद में फाइल चार्ज के नाम पर 4 लाख ठगे:40 लाख का लोन दिलाने का झांसा दिया, पुलिस में केस दर्ज
1