फरीदाबाद जिला क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए रंगदारी मांगने और फायरिंग करने के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों देवेंद्र उर्फ कालू, बंटी, मोनू नागर और उदय को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गाड़ी भी बरामद कर ली गई है। घर के बाहर गोली चलने की सुनी आवाज पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बल्लभगढ़ स्थित आर्य नगर के रहने वाले मयंक ने अग्रसेन चौकी में शिकायत दी थी कि 27 जुलाई की रात वह अपनी गाड़ी में घर लौटा था और उसे गेट पर खड़ी कर अंदर चला गया। कुछ देर बाद घर के बाहर गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब वह बाहर निकला तो देखा कि उसकी गाड़ी की ड्राइवर साइड की खिड़की पर गोली का निशान था। इसी बीच उसके भाई के वॉट्सऐप पर देवेंद्र उर्फ कालू, जो उसी कॉलोनी का रहने वाला है, ने 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगते हुए मैसेज भेजा और रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी। साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान शिकायत के आधार पर थाना शहर बल्लभगढ़ में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की और तिरखा कॉलोनी बल्लभगढ़ से चारों आरोपियों को बीते दिन गिरफ्तार कर लिया। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वारदात की रात चारों कार में सवार होकर मयंक के घर के बाहर पहुंचे थे। आरोपी बंटी ने गाड़ी पर गोली चलाई थी, जबकि हथियार देवेंद्र ने मुहैया करवाया था। मोनू की कार थी और उदय वारदात में सहयोग के लिए मौजूद था। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। घटना में इस्तेमाल गाड़ी की बरामद पुलिस ने कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गाड़ी को भी बरामद कर लिया है। आरोपी देवेंद्र का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और वह फरवरी 2025 में जेल से रिहा हुआ था। अन्य आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जहां इनसे आगे की पूछताछ की जाएगी और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच की जाएगी।
फरीदाबाद में फायरिंग करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार:5 लाख की मांगी थी रंगदारी, वारदात में इस्तेमाल की कार बरामद
3