हरियाणा में फरीदाबाद के जीवन नगर पार्ट 2 में बच्चों की आपसी कहासुनी को लेकर एक पडोसी ने दूसरे पडोसी के परिवार के साथ जमकर मारपीट कर डाली। मारपीट की इस घटना में एक युवक के सिर में चोट आई है। पुलिस चौकी संजय कालोनी पूरे मामले की जांच कर रही है। बच्चों की कहासुनी को लेकर झगड़ा पुलिस को दी शिकायत में जीवन नगर पार्ट 2 के रहने वाले दीपक ने बताया कि उनके बच्चों और कालोनी में रहने वाले समीर के बच्चों की आपस में कुछ कहासुनी हो गई थी। इसी कहासुनी को लेकर समीर ने अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया। हमलावर अपने साथ लाठी- डंडे लेकर आए थे। दीपक ने कहा कि इस दौरान उनके घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई । आरोपी भारी संख्या में एकत्रित होकर प्लान बनाकर आए थे। आरोपी मारपीट करने के बाद सभी मौके से फरार हो गए। पुलिस को दी गई शिकायत पुलिस चौकी संजय कालोनी के इंचार्ज कैलाश चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि उनको पीड़ित ने शिकायत दे दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद जो भी सामने आएगा उसी के अनुसार कार्रवाही की जाएगी।
फरीदाबाद में बच्चों की कहासुनी को लेकर मारपीट:परिवार पर लाठी-डंडे से हमला, पड़ोसी ने दिया वारदात को अंजाम
5