फरीदाबाद पहुंचे हरियाणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के उस बयान को लेकर पलटवार किया है जिसमें आरती राव ने कहा था कि हमने सोचा था प्रदेश में भाजपा की सरकार बने और हमने हवा चलाई, जिसके बाद भाजपा की सरकार बनी। बड़ौली ने कहा कि प्रदेश में बहुत सारे लोगों ने सोचा था भाजपा की सरकार बने और उन्हीं की सोच और समर्थन से भाजपा लगातार तीसरी बार हरियाणा में सत्ता में आई है। उन्होंने कहा कि सोचने वालों की सोच अलग हो सकती है, लेकिन भाजपा की सरकार बनाने की इच्छा रखने वालों की संख्या ज्यादा थी, इसीलिए भाजपा की तीसरी बार सरकार बनी। हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ली आज फरीदाबाद के सेक्टर 15 में बने भाजपा कार्यालय अटल कमल पहुंचे। जहां पर उन्होंने आगामी 14 अगस्त को फरीदाबाद में आयोजित होने वाले विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम राज्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी शामिल होंगे। आरती राव के बयान पर पलटवार बड़ौली से जब आरती राव के बयान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार बहुत सारे लोगों के समर्थन से बनी है। प्रदेश में बहुत सारे लोगों ने सोचा था भाजपा की सरकार बने और उन्हीं की सोच और समर्थन से भाजपा लगातार तीसरी बार हरियाणा में सत्ता में आई है। उन्होंने कहा कि सोचने वालों की सोच अलग हो सकती है, लेकिन भाजपा की सरकार बनाने की इच्छा रखने वालों की संख्या ज्यादा थी, इसीलिए भाजपा की तीसरी बार सरकार बनी। रेवाड़ी में कहा था- हमने हवा चलाई आरती राव ने 18 जुलाई को रेवाड़ी के कोसली गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि 2024 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी, किसी ने इसके बारे में सोचा नहीं था। उन्होंने हरियाणा में हवा चलाई कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार आ रही है। पूरे प्रदेश में ये हवा चली और बीजेपी सत्ता में आ गई। मंत्री के इस बयान से पहले उनके पिता और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत भी इसी तरह का दावा करते रहे हैं। वहीं राव इंद्रजीत ने 15 जून को रेवाड़ी में राव तुलाराम मैदान में हुई रैली में सीएम नायब सैनी को दो-टूक कहा था कि हमने सरकार बनाई है तो हमारे काम होने चाहिए। हालांकि सीएम ने कहा था कि सबका विकास बराबर होगा। इसके बाद राव इंद्रजीत ने 18 जून को चंडीगढ़ में आरती राव के सरकारी आवास पर दक्षिण हरियाणा के 12 MLA बुलाकर डिनर डिप्लोमेसी के जरिए हलचल मचाई थी। विकास बराला को लेकर बोले सुभाष बराला के बेटे विकास बराला को एडवोकेट जनरल (AG) पद से हटाने को लेकर पूछे गए सवाल पर बडौली ने स्पष्ट किया। कि यह निर्णय पार्टी और सरकार का होता है कि किसे पद पर रखना है और किसे हटाना है। उन्होंने कहा कि पार्टी सामूहिक निर्णयों से चलती है और हर फैसला सोच-समझकर लिया जाता है। नेताओं की डिनर पार्टी को लेकर भाजपा नेता राव इंद्रजीत द्वारा की गई टिप्पणी पर बडौली ने व्यंग्य करते हुए कहा कि हमारे नेता तो हर मंगलवार को भोजन पर मिलते हैं। यह कोई विशेष घटना नहीं है। उन्होंने कहा कि हाल ही में विधायक दल की बैठक भी हुई थी, जहां सभी विधायक एक साथ भोजन करते देखे गए।
फरीदाबाद में बडौली का स्वास्थ्य मंत्री पर पलटवार:बोले-बहुत सारे लोगों ने सोचा तब सरकार बनी, सोचने वालों की सोच अलग हो सकती है
1