फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने एक बदमाश को अवैध हथियार देसी कट्टा सहित गिरफ्तार किया है । आरोपी हथियार को 7 हजार रूपए में अलीगढ़ यूपी से खरीद कर लाया था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि, SGM नगर में बुद्ध विहार पार्क के पास एक शख्स अवैध हथियार के साथ खड़ा है। जो किसी भी गलत काम को अंजाम दे सकता है। क्राइम ब्रांच ने टीम बनाकर मौके पर छापेमारी की , पुलिस टीम को देखकर आरोपी मौके से भागने लगा। लेकिन पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी के पास से अवैध हथियार देसी कट्टा बरामद कर लिया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी नशा करने का आदि है। पहले भी उसका आपराधिक रिकार्ड रहा है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अमित (30) है जो एसजीएम नगर का रहने वाला है। आरोपी अवैध हथियार को यूपी के अलीगढ़ से खरीदकर लाया था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया ,जहां से उसको जेल भेज दिया गया है। पुलिस उसके पहले आपराधिक रिकार्ड की जांच कर रही है।
फरीदाबाद में बदमाश को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा:अवैध हथियार देसी कट्टा बरामद, यूपी के अलीगढ़ से 7 हजार में खरीदा
6