फरीदाबाद में बिजली विभाग का कारनामा:बीजेपी पार्षद के नाम भरा बिजली चोरी का चालान, JE बोला -भूल चूक हुई

by Carbonmedia
()

हरियाणा के फरीदाबाद में बिजली विभाग के जेई की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जेई ने वार्ड नंबर 26 से बीजेपी के पार्षद के नाम बिजली चोरी के चालान में भर दिया। इतना ही नही बिजली विभाग के जेई ने बिना वेरिफाई किए ने पार्षद के नाम का 80 हजार रूपए का चालान भी बना दिया। चालान की कॉपी किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी,जिसके बाद पार्षद पल्ला स्थित पावर हाउस पहुंचे। दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम फरीदाबाद में पल्ला पावर हाउस के जेई हिमांशु ने विजिलेंस टीम के साथ सूचना पर बीते 8 जुलाई को इस्माइलपुर स्थित विष्णु एंक्लवे में छापेमारी की थी। इस दौरान जेई हिमांशु ने एक मकान में बिजली चोरी को पकड़ लिया। जिस मकान में बिजली चोरी पकड़ा गया उसका निमार्ण चल रहा था। जेई के मुताबिक बिजली चोरी से चल रही थी। टीम ने वहां से मौके से कुछ सामान भी जब्त कर लिया। जेई हिमांशु ने बताया कि उन्होंने वह पर काम कर रहे मजदूरों से जानकारी ली , जो मजदूरों ने बताया कि यह लाल कुमार मिश्रा का मकान है। जिसके बाद बिजली विभाग ने बिजली चोरी को लेकर 80 हजार रूपए का चालान बनाकर लाल कुमार मिश्रा को भेज दिया। इस दौरान जेई के द्वारा चालान भरने से पहले मकान के मालिक के नाम को वेरिफाई नही किया गया। चालान सोशल मीडिया पर हुआ वायरल सोमवार को लाल कुमार मिश्रा के नाम से भरे गए चालान की कापी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसके बाद वार्ड नंबर 26 के पार्षद लाल कुमार मिश्रा पल्ला के पावर हाउस पहुंचे और जेई हिमांशु से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली। जिसके बाद जेई ने दोबारा से साइट विजिट किया जिसमें पता चला कि जिस मकान का चालान किया गया था वह लाल कुमार मिश्रा का नही है। उस मकान का मालिक दिलिप कुमार मिश्रा है। जिसके बाद बिजली विभाग हडकंप मच गया। जेई बोले भूल-चूक हुई जेई हिमांशु शर्मा ने कहा कि मकान पर काम करे मजदूरों को जब मालिक का नाम पूछा गया तो उन्होंने लाल कुमार मिश्रा का नाम बता दिया। जिस कारण यह भूल-चूक हुई है। जब उन्होंने दोबारा से साइट विजिट किया तो उनको सही नाम का पता चला है। जल्द ही इस गलती को दूर कर दिया जाएगा और लाल कुमार मिश्रा का नाम हटा दिया जाएगा। पार्षद बोले राजनीतिक साजिश वार्ड नंबर 26 के पार्षद लाल कुमार मिश्रा ने बताया कि उनका नाम राजनीतिक साजिश के चलते चालान में लिखवाया गया है। उन्होंने इसका आरोप पूर्व पार्षद के पति पर लगाया है। लाल कुमार मिश्रा ने कहा कि वह उनके किसी जानने वाले का मकान था । वह खुद परिवार के साथ दीपावली एंक्लेव में रहते है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने उनको आश्वासन दिया है कि मामले का जल्द निपटाना कर दिया जाएगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment