फरीदाबाद जिले के डबुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत एयरफोर्स रोड की जवाहर कॉलोनी में सरकारी प्रेस से रिटायर्ड 77 वर्षीय मदनलाल शर्मा को कुछ युवकों ने कार से टक्कर मार दी। जिससे बुजुर्ग की हालत गंभीर है और उन्हें एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। कैंटर ड्राइवर से कर रहे थे मारपीट प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जवाहर कॉलोनी में एक कार सवार 4-5 युवक एक कैंटर ड्राइवर के साथ मारपीट कर रहे थे। मदनलाल शर्मा ने इंसानियत दिखाते हुए झगड़ा शांत करवाने की कोशिश की और युवकों को समझाया कि सुबह-सुबह झगड़ा करना ठीक नहीं है। इसी बात से गुस्साए युवकों ने अपनी कार को तेजी से पीछे मोड़ा और बुजुर्ग को दो बार टक्कर मारी। पहले से शुगर और ब्लड प्रेशर बुजुर्ग के बेटे विजय शर्मा मोहना पीएचसी में आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया कि उनके पिता को पहले से शुगर और ब्लड प्रेशर की समस्या है, इसलिए डॉक्टरों की सलाह पर वे रोज सुबह टहलते हैं, लेकिन इस दिन उनकी इंसानियत को युवकों की हैवानियत ने कुचल दिया। वीडियो में कैद हुई वारदात घटना का एक सीसीटीवी/मोबाइल वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कार सवार युवक दो से तीन बार कार को तेजी से दौड़ाकर कॉलोनी के लोगों को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कई अन्य लोग भी मामूली रूप से घायल हुए, लेकिन अभी तक किसी और ने पुलिस में शिकायत नहीं की है। नशे में थे आरोपी युवक सूत्रों के अनुसार आरोपी युवक एक बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे और सभी नशे की हालत में थे। रास्ते में किसी बात पर कैंटर ड्राइवर से उनकी कहासुनी हो गई और उन्होंने उस पर हाथ उठा दिया। चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले वाले और कैंटर ड्राइवर के परिजन भी मौके पर पहुंचे, लेकिन युवक वहां से भाग निकले। कार मालिक को नोटिस भेजा, पहचान नहीं जांच अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि घटना में इस्तेमाल की गई कार युवकों की नहीं है। कार मालिक को नोटिस भेजा गया है और उसके बयान के बाद ही असली आरोपियों की पहचान हो पाएगी। फिलहाल केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है। कॉलोनी के लोगों में दहशत, गिरफ्तारी की मांग घटना के बाद कॉलोनी के लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है और कहा कि इस तरह की घटनाएं आम जनता की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। बुजुर्ग मदनलाल शर्मा फिलहाल अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं और उनका परिवार इंसाफ की उम्मीद लगाए बैठा है।
फरीदाबाद में बुजुर्ग को कार ने मारी टक्कर:नशे में धुत थे गाड़ी सवार, मॉर्निंग वॉक पर जाते समय वारदात, हालत गंभीर
1