फरीदाबाद जिले के थाना पल्ला क्षेत्र में एक बुजुर्ग व्यक्ति पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। हमलावरों ने बुजुर्ग पर उस वक्त हमला किया, जब वह झगड़े की वीडियो बना रहे थे। पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि एक किशोर को अभिरक्षा में लेकर बाल सुधार गृह भेजा गया है। मैदान में बैठकर पी रहे थे शराब थाना पल्ला क्षेत्र के सुरदास कॉलोनी तिलपत के अरविंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 6 जुलाई की शाम वह अपने पोते के साथ घर के सामने खाली मैदान में टहलने के लिए गया था। उसी दौरान एक ऑटो में सवार 5-6 युवक वहां पहुंचे और मैदान में बैठकर शराब पीने लगे। तभी पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उन्हें शराब पीने से मना किया, जिस पर युवकों ने उस युवक के साथ झगड़ा और हाथापाई शुरू कर दी। वीडियो बनाने के दौरान हमला शिकायतकर्ता अरविंद के अनुसार जब वह घटना की वीडियो बनाने लगा, तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया। मारपीट के दौरान उनमें से एक किशोर ने अरविंद को चाकू मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बिहार और राजस्थान के रहने वाले मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना पल्ला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन आरोपियों को 9 जुलाई को दोपहर में पल्ला क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सागर और अमन गांव जसुपुरा जिला धौलपुर (राजस्थान) और आबिद अंसारी गांव सागर ब्रेट चंपारण (बिहार) शामिल हैं, जो वर्तमान में सुरदास कॉलोनी तिलपत और सारन फरीदाबाद में रह रहे थे। पूछताछ में वारदात की कबूल पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे मैदान में शराब पीने आए थे और मना करने पर पहले पड़ोसी युवक से झगड़ा किया, फिर वीडियो बना रहे अरविंद से भी मारपीट की। इसी दौरान एक किशोर ने अरविंद को चाकू मार दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि एक नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा गया है।
फरीदाबाद में बुजुर्ग पर चाकू से हमला:शराब पीने से रोका, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक किशोर बाल सुधार गृह भेजा
4