फरीदाबाद सीएम फ्लाइंग और पलवल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भ्रूण लिंग की जांच कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। टीम ने इस काम को करने वाले तीन दलालों को गिरफ्तार किया है। हैल्थ विभाग की टीम ने मौके से 33500 रूपए की भी बरामदगी की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पलवल स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी CMO डॉ संजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, उनको सूचना मिली की फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में एक गिरोह सक्रिय है जो पैसे लेकर भ्रूण लिंग जांच कराता है। इस गिरोह को राधेश्याम नामक व्यक्ति चला रहा है। जिसके बाद उन्होंने एक महिला को तैयार किया। जिसके बाद महिला ने राधेश्याम से भ्रूण लिंग जांच कराने की बात पक्की की। आरोपी ने इस काम के लिए महिला से 35 हजार रूपए की मांग की। जिसके बाद सौदा तय हो गया। आरोपी ने 2 अगस्त को बल्लभगढ़ में महिला को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए बुलाया। जिस पर महिला 1 बजे अपने पति के साथ बताई गई जगह पर पहुंच गई। जहां पर राधेश्याम ने अपने एक साथी मोहित को भेजा जो उसको मोहना रोड़ स्थित संजीवनी अल्ट्रासाउंड एंव डायग्नोस्टिक सेंटर पर लेकर गया। जहां पर महिला का करीब शाम के 4 बजे अल्ट्रासाउंड कराया गया। जिसके कुछ समय बाद दलाल ने महिला को भ्रूण लिंग की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिला की तरफ से जानकारी मिलते ही उन्होंने सेंटर के अंदर घुसकर छापेमारी की और जरूरी कागजात को कब्जे में ले लिया। इस दौरान टीम ने आरोपी मोहित को भी पकड़ लिया। मोहित को पकड़ने के बाद उन्होंने एक पेट्रोलपंप पर खड़े मनीष को भी हिरासत में ले लिया। इसके बाद टीम ने कॉल करके गिरोह के मुख्य आरोपी राधेश्याम को बकाया पैसे लेने के लिए बुलाया। जब राधेश्याम पैसे लेने के लिए पहुंचा तो टीम ने उसको भी पकड़ लिया। आरोपियों ने अल्ट्रासाउंड कराने से पहले महिला से साढ़े 33 हजार रूपए भी ले लिए थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से वो पैसे को भी बरामद कर लिया है। डॉ संजय ने बताया कि इस मामले में अल्ट्रासाउंड के डाॅ के शामिल होने को लेकर जांच के बाद ही कहा जा सकता है। पुलिस को तीनों आरोपियों को सौंप दिया गया है। आरोपी राधेश्याम बल्लभगढ़, मनीष गांव पन्हेडा खुर्द, और मोहित सेक्टर 58 का रहने वाला है। पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाही करेगी।
फरीदाबाद में भ्रूण लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़:तीन दलालों को गिरफ्तार किया, 35 हजार में तय हुई डील
2