हरियाणा के फरीदाबाद में डीसी का फोटो लगाकर 50 रूपए मांगने वाले दूसरे आरोपी को दिल्ली से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसको एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। जानकारी के अनुसार, डीसी कार्यालय में काम करने वाले एक कर्मचारी ने साइबर थाना सेंट्रल पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि, उसके नंबर पर एक अनजान नंबर से वॉट्सऐप पर मैसेज आया। जिसमें उससे 50 हजार रूपए की मांग की गई । उसने देखा कि नंबर पर फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह का फोटो लगा हुआ है, तो वह हैरान रह गया। जिसके बाद उसने इस मामले शिकायत साइबर थाना सेंट्रल पुलिस को दी। पुलिस ने दिल्ली से दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए एक दूसरे आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम एंथोनी (36) है। वह मूल रूप से मणिपुर का रहने वाला है और अभी दिल्ली के मुनीरका इलाके में रह रहा था। जांच में सामने आया है कि आरोपी ने अपने साथी जमतीन खुप हॉकिप (26) का खाता साइबर ठगो को दिया था। पुलिस इस मामले में जमतीन खुप हॉकिप को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर लिया पुलिस ने इस मामले के आरोपी एंथोनी को कोर्ट मे पेश कर रिमांड पर लिया है। पुलिस इस मामले में दूसरे साइबर ठगो की तलाश कर रही है।
फरीदाबाद में मणिपुर का युवक गिरफ्तार:डीसी का फोटो लगाकर मांगे गए पैसे, साइबर ठगो को दिया खाता
2