हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस ने मुंबई पुलिस का अधिकारी बनकर ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया है। मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाया साइबर थाना सैंट्रल में सेक्टर 29 के रहने वाले एक कारोबारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि 26 जून को उसके पास एक कॉल आया। कॉलर ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए कहा कि तुम्हारा नाम मनी लॉन्ड्रिंग केस में है। जिसके बाद आरोपी ने उससे बैंक खाते की स्टेटमेंट मांग ली। 28 जून को उसका फिर से कॉल आया और कहा कि आपके खाते से अवैध पैसे का लेन -देन हुआ है। ठगों ने मामले को रफा-दफा करने के 1.30 करोड़ रूपए की मांग की। जिसके बाद पीड़ित ने ठगों द्वारा बताए गए आरोपियों के खाते में पैसे भेज दिए। पैसे देने के बाद भी ठग उसको लगातार गिरफ्तारी का डर दिखाते रहे और उससे 2.23. करोड़ रूपए ठग लिए। गुजरात से एक आरोपी गिरफ्तार साइबर थाना पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए गुजरात की सरगम सोसायटी, शिवनगर रोड, दीसा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम विजय कुमार अमरूत लाल ठक्कर (38) है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी ठगों को खाता मुहैया कराने का काम करता है। उसने चमन लाल का खाता ठगों को दिया था जिसमें ठगी के 39 लाख रूपए आए थे। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
फरीदाबाद में मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर ठगे 2.23 करोड़:गुजरात से एक आरोपी गिरफ्तार, मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया
4