फरीदाबाद जिले के थाना पल्ला पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर गंभीर कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर उसकी प्राइवेट वीडियो अपलोड करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। चुपचाप वीडियो की थी सेव पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कुछ साल पहले उसकी दोस्ती इंद्रजीत नामक युवक से हुई थी। दोनों के बीच बातचीत अक्सर वॉट्सऐप वीडियो कॉल के जरिए होती थी। इसी दौरान युवक ने उसकी कुछ प्राइवेट वीडियो चुपचाप अपने फोन में सेव कर ली थी। बाद में जब युवती को यह पता चला कि इंद्रजीत के अन्य लड़कियों के साथ भी संबंध हैं, तो उसने उससे दूरी बना ली और बातचीत बंद कर दी। इसी बात से नाराज होकर इंद्रजीत ने बदला लेने की नीयत से महिला की प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दीं, जिससे उसकी बदनामी हुई और मानसिक आघात भी पहुंचा। पुलिस ने नोएडा से किया काबू महिला की शिकायत पर थाना पल्ला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पल्ला थाना की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी इंद्रजीत कुमार (उम्र 26 वर्ष), निवासी गांव मोती टोला जिला कटिहार (बिहार) हाल निवासी गांव खोडा नोएडा को गिरफ्तार किया है। निजी कंपनी में कार्यरत आरोपी पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने बिना युवती की मर्जी के उसकी वीडियो सेव की थी और फिर जानबूझकर उन्हें वायरल किया। आरोपी नोएडा में एक निजी कंपनी में काम करता है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
फरीदाबाद में महिला की वीडियो वायरल करने वाला काबू:वीडियो कॉल के जरिए बातचीत, युवक के अन्य लड़कियों से भी संबंध
4