फरीदाबाद जिले के सुरूर पुर इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक होटल की संचालिका महिला ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ न सिर्फ अभद्र व्यवहार किया, बल्कि उसे होटल के अंदर बुलाकर चप्पलों और लात-घूंसे से बेरहमी से पीटा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना 30 जुलाई की बताई जा रही है। दो युवकों ने पकड़े थे हाथ जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिसकर्मी सिपाही दीपक सुरूर पुर चौक स्थित पुलिस बूथ पर तैनात था। सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को हटवाने के लिए होटल के पास गया था। इसी दौरान होटल की संचालिका रणजीत कौर से उसकी बहस हो गई। महिला ने दीपक को अंदर बुलाया, जहां पहले से मौजूद दो युवकों सोनू और करण ने उसके दोनों हाथ पकड़ लिए और महिला ने दीपक को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। छुड़वाने की कोशिश करता रहा पुलिसकर्मी वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ने करीब 15 से 16 बार चप्पलों से हमला किया और उसके साथ मौजूद युवक भी दीपक को लात-घूंसे मारते दिखाई दिए। सिपाही दीपक बार-बार खुद को छुड़ाने की कोशिश करता रहा और कहता रहा कि उसे छोड़ दिया जाए, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। मुजेसर थाने में नामजद मामला दर्ज हालांकि यह घटना 30 जुलाई की है, लेकिन वीडियो पुलिस के पास 5 अगस्त को पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 5 अगस्त को महिला होटल संचालिका रणजीत कौर और उसके दो सहयोगी सोनू व करण के खिलाफ मुजेसर थाने में नामजद मामला दर्ज किया है। आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह के अनुसार तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
फरीदाबाद में महिला ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को चप्पलों से पीटा:सड़क किनारे खड़ी गाड़ी हटवाने पर हुई बहस, वीडियो वायरल
2