फरीदाबाद में आज मेट्रो स्टेशन के बाहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गई। घटना सोमवार दोपहर सेक्टर 30 मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-2 के बाहर की है, जहां एक युवक अपनी स्कूटी खड़ी कर नजदीक की दुकान पर चला गया था। तभी स्कूटी से अचानक तेज धुआं निकलने लगा, जिसे देखकर आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत डायल 112 और फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन तब तक स्कूटी से उठता धुआं तेज होकर आग की लपटों में बदल चुका था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, करीब 5 मिनट में पूरी स्कूटी आग की चपेट में आ गई और जलकर राख हो गई। 10 मिनट बाद फायर ब्रिगेड पहुंची
मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवान खेमचंद्रा जोशी ने बताया कि युवक सेक्टर 30 की ओर से आया था और उसने स्कूटी पार्क कर दी थी। महज दो मिनट बाद ही धुआं उठने लगा और आग फैल गई। घटना की सूचना मिलने के करीब 10 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह जल चुकी थी। सौभाग्यवश, इस हादसे में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ और आसपास खड़े अन्य वाहन भी सुरक्षित रहे। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि स्कूटी की बैटरी में शॉर्ट सर्किट होने के कारण यह आग लगी। पुलिस और फायर ब्रिगेड द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
फरीदाबाद में मेट्रो स्टेशन के बाहर स्कूटी में आग लगी:बैटरी में शॉर्ट सर्किट, 5 मिनट में जलकर खाक, VIDEO
1