फरीदाबाद में युवक की हत्या में खुलासा:आरोपी की स्कॉर्पियो का 17 बार हुआ चालान, गैंगस्टर बनने की चाहत

by Carbonmedia
()

हरियाणा के फरीदाबाद में जिम संचालक द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर सेक्टर – 8 प्रेम नगर निवासी आकाश पटेल (20) की पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले में आरोपी सोहिल उर्फ सोहिल पहलवान, निवासी ऊंचा गांव, सोशल मीडिया पर खुद को ‘दबंग’ और खतरनाक साबित करने की कोशिश कर रहा था। आरोपी जिस स्कॉर्पियो गाड़ी का इस्तेमाल अपनी विडियो में किया है उसका 17 बार चालान कट चुका है । लेकिन एक बार भी उसका चालान नही भरा गया है। सोशल मीडिया पर बना रहा था गैंगस्टर इमेज पुलिस जांच के अनुसार, सोहिल ने सितंबर 2019 में यह इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था और अब तक 172 से अधिक रील्स अपलोड कर चुका है। अधिकांश वीडियो में वह काली स्कॉर्पियो गाड़ी, हथियार और दबंग स्टाइल में नजर आता है। कई वीडियो हाईवे पर शूट किए गए हैं, जिनमें गाड़ी की नंबर प्लेट तक गायब है। एक वीडियो में नजर आई 6572 नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी, जो एसडीएम बड़खल कार्यालय में रजिस्टर्ड है, 17 बार चालान झेल चुकी है लेकिन एक भी भुगतान नहीं हुआ है। फिलहाल आरोपी ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी प्राइवेट कर दी है। सूत्रों की मानें तो सोहिल खुद को इलाके के कुख्यात अपराधियों जैसा मशहूर करना चाहता था। यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए हत्या का पूरा मामला… यूपी का रहने वाला था युवक, प्राइवेट कंपनी में करता नौकरी: मृतक की युवक की पहचान यूपी के बलिया जिले के रहने वाले आकाश पटेल के रूप में हुई। आकाश वर्तमान में फरीदाबाद के प्रेम नगर में अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहता था। वह फरीदाबाद सेक्टर-6 स्थित टालबुरुस कंपनी में क्वालिटी डिपार्टमेंट में वर्कर के रूप में काम कर रहा था। परिवार में माता रेनू देवी और पिता विजय पटेल के अलावा भाई-बहन भी है। 12 जुलाई को युवक ड्यूटी पर गया, लेकिन लौटा नहीं: परिवार के मुताबिक, 12 जुलाई को आकाश घर से नौकरी पर जाने की बात कहकर निकला था। मगर, नौकरी के बाद घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका पता नहीं चला। इसी दौरान जानकारी मिली की आकाश गंभीर रूप से घायल है और सेक्टर-10 स्थित संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती है। यह फोन डॉक्टर ने ही आकाश के मोबाइल से किया था। परिजन दौड़ते हुए अस्पताल पहुंचे, जहां आकाश गंभीर रूप से घायल मिला। शरीर के हर हिस्से पर मिले चोट के निशान: परिवार के मुताबिक, आकाश को बुरी तरह मारा-पीटा गया था। जांघ की हड्डियां टूट चुकी थी। छाती और पेट में भी गंभीर चोट थी। उल्टे हाथ की हथेली टूट गई थी। जब परिजन अस्पताल पहुंचे, उस वक्त आकाश बेहोश था। डॉक्टर उसका इलाज कर रहे थे। डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल के गेट पर कुछ युवक आकाश का गंभीर हालत में फेंक गए थे। वैन में किडनैप किया, जंगल में ले जाकर हॉकी-डंडों से पीटा: युवक आकाश ने होश में आने पर परिवार को वारदात के बारे में बताया। उसने कहा कि घर से निकलने के बाद उसे कुछ युवकों ने वैन में जबरन बिठा लिया और सेक्टर-62 की तरफ वाले जंगल के रास्ते में ले गए। यहां उसे वैन से उतार हॉकी, डंडों से खूब पीटा गया। वह कारण पूछता रहा, लेकिन युवक वार पर वार करते रहे। 14 जुलाई की रात को हुई युवक की मौत, पुलिस पहुंची: इसके बाद परिजन आकाश को संजीवनी हॉस्पिटल से लेकर बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल में पहुंचे, जहां उसे फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान में रेफर कर दिया। मगर, हालत गंभीर होने की वजह से परिजन उसे दिल्ली सफदरजंग में रेफर किया गया। सही से इलाज न मिलने की वजह से परिजनों ने उसे वापस फरीदाबाद के एनआईटी स्थित पराग हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी 14 जुलाई की रात मौत हो गई। पुलिस रिमांड पर मुख्य आरोपी पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी जिम संचालक सोहिल सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच में सामने आया था कि मरने वाले युवक आकाश और आरोपियों के बीच फरवरी 2025 में एक शादी समारोह के दौरान किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अभी इस मामले में फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment