फरीदाबाद में आज यानी बुधवार को एक युवक ने नशे की हालत में अपने ही घर में आग दी। घटना सारन थाना क्षेत्र के पर्वतीय चौकी अंतर्गत सारन स्कूल रोड, पुराना डिस्पोजल के पास की है। घर का सारा सामान जल गया। यह घटना बुधवार दोपहर करीब 12 बजे की है। जानकारी के अनुसार, सारन गांव में किराए पर रहने वाले चिरंजी लाल का बेटा दर्शन (35), जो शराब पीने का आदी है, रुपए को लेकर अपनी मां से झगड़ा किया। पिता चिरंजी लाल ने बताया कि उन्होंने किसी काम के लिए लोन लिया था और उसके रुपए घर में रखे हुए थे। दर्शन बार-बार उन रुपए की मांग कर रहा था। जब उसकी मां ने रुपए देने से इनकार किया तो उसने घर का सामान इधर-उधर फेंकना शुरू कर दिया। इसके बाद वह करीब आधे घंटे तक चुपचाप बैठा रहा और अचानक कमरे में जाकर माचिस से घर में आग लगा दी। देखते ही देखते घर में रखा सामान, जैसे कपड़े, गद्दे, बर्तन, लकड़ी की अलमारी आदि पूरी तरह जल गया। धुआं निकलता देख पड़ोसी मदद के लिए दौड़े
घटना के समय घर में उसकी मां मौजूद थी जबकि पिता बाहर गए हुए थे। घर से धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने शोर मचाया और उनकी मदद से आग पर काबू पाया गया। सूचना मिलने पर डायल-112 पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ। पर्वतीय चौकी इंचार्ज महेश कुमार ने बताया कि एक युवक ने अपने ही घर में आग लगा दी थी, जिससे पूरा सामान जलकर नष्ट हो गया। पीड़ित माता-पिता ने बेटे दर्शन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर देगी।
फरीदाबाद में युवक ने खुद के घर में आग लगाई:नशे में धुत होकर मां से पैसे मांगे, मना करने पर वारदात; सारा सामान जला
1